Begin typing your search above and press return to search.
अन्य
नेटबॉल फेडरेशन कप: पुरुष और महिला वर्ग में हरियाणा ने मारी बाजी
14वें नेटबॉल कप आयोजन कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सेकंडरी स्कूल में करवाया गया था।
![नेटबॉल फेडरेशन कप: पुरुष और महिला वर्ग में हरियाणा ने मारी बाजी नेटबॉल फेडरेशन कप: पुरुष और महिला वर्ग में हरियाणा ने मारी बाजी](https://hindi.thebridge.in/h-upload/2022/11/14/40258-netballfederationcup.webp)
भारतीय नेटबॉल संघ के तत्वावधान एवं हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 14वें नेटबॉल फेडरेशन कप का रविवार को समापन हो गया हैं। इस कप का आयोजन कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सेकंडरी स्कूल में करवाया गया था।
इस 4 दिवसीय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग की स्पर्धा में हरियाणा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि पंजाब और केरला दूसरे और तीसरे स्थान पर रहें।
पुरुष के अलावा महिला वर्ग की बात करें तो यहां भी हरियाणा ने बाजी मारते हुए पहला स्थान पाया, वहीं पंजाब दूसरे और कर्नाटक ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई।
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय नेटबॉल संघ के सचिव विजेंद्र सिंह दहिया मौजूद रहे, जिन्होंने सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
Next Story