अन्य
आईओए एथलीट आयोग में शामिल हुए मैरी कॉम, पीवी सिंधु समेत 10 दिग्गज खिलाड़ी
भारतीय ओलंपिक संघ के नये संविधान के तहत आयोग में महिला और पुरूष प्रतिनिधि समान संख्या में होने चाहिये
भारतीय स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु , ओलंपियन शिवा केशवन समेत दस दिग्गज खिलाड़ियों को सोमवार को हुए चुनाव में आईओए एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया।
इन दस खिलाड़ियों में से पांच महिलायें हैं और सभी ओलंपियन हैं , जिसमें से सिर्फ केशवन शीतकालीन ओलंपियन हैं। दस खिलाड़ियों में टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, 2012 के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग, टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, तलवारबाज भवानी देवी, नौकायन खिलाड़ी बजरंग लाल और पूर्व शॉटपुट खिलाड़ी ओ पी करहाना शामिल हैं।
गौरतलब है कि भारत के पहले ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और एशियाई ओलंपिक परिषद के सदस्य के तौर पर आयोग में शामिल होंगे, दोनों को ही मतदान का अधिकार दिया जाएगा।
बता दें भारतीय ओलंपिक संघ के नये संविधान के तहत आयोग में महिला और पुरूष प्रतिनिधि समान संख्या में होने चाहिये।