Begin typing your search above and press return to search.

अन्य

मणिपुर लगातार दूसरी बार पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में शीर्ष पर

असम कुल 201 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा

Manipur Football
X

मणिपुर की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम

By

Bikash Chand Katoch

Published: 16 Nov 2022 2:37 PM GMT

मणिपुर ने बुधवार को संपन्न पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में 85 स्वर्ण पदक सहित कुल 237 पदक के साथ लगातार दूसरे साल शीर्ष स्थान हासिल किया। असम 81 स्वर्ण, 60 रजत और 60 कांस्य पदक सहित कुल 201 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा।

अरुणाचल प्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि मेजबान मेघालय की टीम 36 स्वर्ण, 35 रजत और 78 कांस्य पदक सहित कुल 149 पदक जीतकर चौथे स्थान पर रही।

देश के पूर्वोत्तर हिस्से के आठ राज्यों के खिलाड़ी 10 नवंबर से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे। शिलांग में 12 स्थलों पर 18 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें लगभग तीन हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अरुणाचल को 2019 में दूसरे सत्र की मेजबानी करनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण शिलांग को मेजबान शहर चुना गया। अगले साल तीसरे सत्र की मेजबानी नगालैंड को करनी है।

मुक्केबाज एमसी मेरीकोम और भारोत्तोलक मीराबाई चानू जैसे दिग्गज खिलाड़ी भारत को देने वाले मणिपुर ने बुधवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन सात स्वर्ण सहित 17 पदक जीतकर असम को पछाड़ा। मणिपुर की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने बुधवार को फाइनल में अरुणाचल प्रदेश को 3-0 से हराया।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरेड संगमा ने कहा कि बुनियादी ढांचे से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद खेलों का सफल आयोजन किया गया। क्षेत्र के कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया जबकि कुछ स्पर्धाओं का आयोजन अंडर-17 और अंडर-21 वर्ग में किया गया।

Next Story
Share it