Begin typing your search above and press return to search.

अन्य

राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियन बने कुलदीप महाजन और स्नेहा पाटिल

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत मुख्य अतिथि थे

राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियन बने कुलदीप महाजन और स्नेहा पाटिल
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 24 May 2023 9:13 AM GMT

फतोर्डा, गोवा में आयोजित तीसरा राष्ट्रीय रैंकिंग पिकलबॉल टूर्नामेंट एक बड़ी सफलता थी। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने शिरकत की जिन्होंने कहा कि राज्य में खेल के लिए एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनने की क्षमता है। मुख्यमंत्री ने भी पिकलबॉल में अपना हाथ आजमाया और कुछ मिनटों के लिए खेला।


महाराष्ट्र के कुलदीप महाजन ने तीसरे राष्ट्रीय रैंकिंग पिकलबॉल टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता जबकि दिव्यांशु कटारिया (राजस्थान) और सोनू कुमार (झारखंड) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। महिला वर्ग में महाराष्ट्र ने क्लीनस्वीप किया। उसकी खिलाड़ी स्नेहल पाटिल ने महिला वर्ग का खिताब जीता जबकि वृषाली ठाकरे और उर्वी अभ्यंका ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किया।

आल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष और इंटरनेशनल पिकलबॉल फेडरेशन (आईपीएफ) के अध्यक्ष अरविंद प्रभु ने कहा, "सबसे पहले मैं मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जो इस आयोजन को एक बड़ी सफलता बनाने में शामिल थे और साथ ही सभी विजेता और प्रतिभागियों को भी बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया महान कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मैं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोदजी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर फाइनल के लिए यहाँ पधारे हैं। मुझे आशा है कि यह केवल हमारे देश में पिकलबॉल के विकास के लिए शुरुआत है।"

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा, "गोवा में तीसरे राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट के दौरान 'पिकलबॉल में हाथ आजमाने का अनुभव शानदार रहा। मैंने सभी खिलाडियों की ऊर्जा और उत्साह का आनंद लिया। मेरा मानना ​​है कि गोवा में न केवल एक राष्ट्रीय केंद्र, बल्कि पिकलबॉल के लिए अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनने की भी क्षमता है। आइए इस रोमांचक खेल को हमारे सुंदर राज्य में बढ़ावा देने और विकसित करने की दिशा में काम करें।"


अन्य उल्लेखनीय विजेता थे मयूर पाटिल & युवी रुइया ओपन पुरुष युगल में, अरमान भाटिया और ईशा लखानी ओपन मिश्रित युगल में, आदित्य सिंह और अर्जुन सिंह 14 और अंडर बालक युगल में, आदित्य सिंह और अंजलि पोल 14 और अंडर मिश्रित युगल में, अनुष पोपली और स्टाव्या भसीन 19 और अंडर बालक युगल में, आदित्य सिंह और स्नेहल पाटिल 19 और अंडर मिश्रित युगल में, मारियस परेरा 35+ पुरुष एकल में, संदीप तावड़े और यशोधन देशमुख 35+ पुरुष युगल में, विशाल जाधव और चित्रा चेट्टियार 35+ मिश्रित युगल में, संदीप तावड़े और ठाकुरदास रोहिरा ने 50+ पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीता और चेतन सानिल और उर्वेश शाह ने 50+ पुरुष युगल में रजत जीता और ठाकुरदास रोहिरा और डेनिस बुर्चेटे 50+ मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता।

पिकलबॉल ऐसा खेल है जिसमें टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस के कई अवयव शामिल होते हैं। इसे बैडमिंटन के आकार के कोर्ट में पैडल और प्लास्टिक की गेंद के साथ खेला जाता है। प्लास्टिक की इस गेंद पर छेद होते हैं।

Next Story
Share it