Begin typing your search above and press return to search.

अन्य

चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय ब्रिज टीम की हुई घोषणा

इन खेलों के लिए भारतीय टीम का चयन 2 से 18 मार्च तक आयोजित वार्षिक कोचिंग शिविर और चयन ट्रायल के बाद किया गया हैं।

चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय ब्रिज टीम की हुई घोषणा
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 21 March 2023 12:04 PM GMT

चीन के हांगझोऊ में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिए भारतीय ब्रिज महासंघ (बीएफआई) ने मंगलवार को राष्ट्रीय टीमों की घोषणा कर दी हैं। 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाले इन खेलों में स्पर्धाओं की संख्या छह से घटाकर तीन कर दी गई है।

इन खेलों के लिए भारतीय टीम का चयन ग्रेटर नोएडा के ‘शिव नादर इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस’ में 2 से 18 मार्च तक आयोजित वार्षिक कोचिंग शिविर और चयन ट्रायल के बाद किया गया हैं। जिसको चार श्रेणियों (एशियाई खेलों के लिए तीन श्रेणी) में किया गया था।

एशियाई खेलों में टीम के चयन के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल अगस्त में मोरक्को में होने वाली विश्व टीम चैंपियनशिप में भी यही टीम भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

बता दें जकार्ता एशियाई खेलों में इसे पहली बार शामिल किया गया था, जहां भारत ने एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते थे।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम:

ओपन टीम: जग्गी शिवदासानी, संदीप ठकराल, राजेश्वर तिवारी, सुमित मुखर्जी, राजू तोलानी और अजय खरे

रिजर्व एक: कौस्तभ बेंद्रे और सायंतन कुशारी

कोच: जॉयजीत सेनशर्मा

मिश्रित टीम: किरण नादर, बी सत्यनारायण, हिमानी खंडेलवाल, राजीव खंडेलवाल, मरिअने कर्मकार और संदीप कर्माकर

रिजर्व एक: हेमा देवड़ा और राणा रॉय

कोच: विनय देसाई

महिला टीम: आशा शर्मा, पूजा बत्रा, अलका क्षीरसागर, भारती डे, कल्पना गुर्जर और विद्या पटेल

रिजर्व एक: रिचा श्रीराम और मीनल ठाकुर

कोच: अनल शाह।

Next Story
Share it