अन्य
हिमाचल की इनलाइन हॉकी टीम ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
हिमाचल ने फाइनल में चंडीगढ़ की टीम को 2-0 से पराजित करके ट्रॉफी पर कब्जा किया
बेंगलुरु में 11-22 दिसंबर तक आयोजित 60वीं राष्ट्रीय इनलाइन हॉकी चैंपियनशिप में हिमाचल ने फाइनल में चंडीगढ़ की टीम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इनलाइन हॉकी में हिमाचल की टीम ने पहली बार भाग लेते हुए फाइनल मैच में चंडीगढ़ की टीम को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
इनलाइन हॉकी चैंपियनशिप मैं कुल 11 टीमों ने भाग लिया जिसमें हिमाचल ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा।दिव्या हिमाचल के साथ बातचीत में हिमाचल टीम के कप्तान अजय सैनी ने बताया कि उन्होंने आंध्र प्रदेश की टीम को सेमीफाइनल में 5-4 से हराया और फाइनल में चंडीगढ़ की टीम को 2-0 से पराजित करके ट्रॉफी पर कब्जा किया।
कप्तान अजय सैनी ने कहां की हिमाचल सरकार को इनलाइन हॉकी के लिए भी अन्य खेलों की तरह सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए जिसके चलते टीम आने वाले समय में और भी उम्दा प्रदर्शन करके प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। टीम में कप्तान अजय सैणी, मानिक पुनिया ,अमित राणा, मोक्ष सिंगला, अमित, अमित गिल, आदित्य राव, गजेंद्र सिंह, अनीश सेठिया, बृज भूपिंदर आदि शामिल थे।