Begin typing your search above and press return to search.

अन्य

37वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा गोवा, राज्य के खेल मंत्री गोविंद गौडे ने की घोषणा

गोवा में खेलों की मेजबानी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा इस साल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा

Govind Gaude
X

गोवा के खेल मंत्री गोविंद गौडे

By

Amit Rajput

Published: 21 July 2022 9:13 AM GMT

बुधवार को गोवा के खेलप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी। जहां लगभग एक दशक के लंबे इंतजार के बाद गोवा को अगले साल राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की मंजूरी मिल गई है। राज्य के खेल मंत्री गोविंद गौडे ने देर रात राज्य विधानसभा में इसकी जानकारी दी।

उन्होंने विधानसभा में बताया कि गोवा सरकार को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय के परामर्श से भारतीय ओलंपिक संघ से एक ईमेल प्राप्त हुआ है कि राज्य 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा।

गौडे ने आगे बताया कि गोवा में खेलों की मेजबानी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा इस साल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह अवसर प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। वही आपको बता दें कि पिछले राष्ट्रीय खेल 2015 में केरल में आयोजित किये गये थे और गोवा को 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी नवंबर 2016 में करनी थी लेकिन विभिन्न कारणों से इन्हें लगातार स्थगित करना पड़ा था।

Next Story
Share it