अन्य
पॉवरलिफ्टिंग में डॉ. डिंपल कसाना ने जीते 4 स्वर्ण पदक
उन्होंने कहा कि यह हमारे संस्थान के साथ-साथ पूरे प्रदेश सहित देश के लिए गर्व का क्षण है
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में चल रही कॉमनवेल्थ पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में केंद्रीय अनुसंधान संस्थान, कसौली, हिमाचल प्रदेश की निदेशक डॉ. डिंपल कसाना ने 4 स्वर्ण पदक जीते है।
27 नवंबर को शुरू हुई इस चैंपियनशिप का समापन 4 दिसंबर को होगा। डॉक्टर डिंपल ने 63 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किये।
चैंपियनशिप में दुनिया भर के 16 देशों के एथलीटों ने भाग लिया था। दैनिक ट्रिब्यून के साथ बातचीत में डिंपल कसाना ने बताया कि उन्हें इंडियन पॉवरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा अंडर 63 भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था।
उन्होंने कहा कि मैं देश के लिए प्रत्येक स्पर्धा में चार स्वर्ण पदक जीतकर खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। कसाना ने अपने मेंटर और अपने परिवार सहित अन्य लोगों को उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि डॉ. डिंपल को पावरलिफ्टिंग में महारत हासिल है। इसी वजह से उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया और बेस्ट लिफ्टर कैटेगरी में फर्स्ट रनर-अप होने का रजत पदक भी अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे संस्थान के साथ-साथ पूरे प्रदेश सहित देश के लिए गर्व का क्षण है।