अन्य
राष्ट्रीय ई-स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप की हुई घोषणा, दो दिनों तक चलेंगे मुकाबले
राष्ट्रीय ई-स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप गेम कॉन के दौरान 28 और 29 सितम्बर को मुंबई के कुर्ला में स्थित फीनिक्स मार्किट सिटी में आयोजित होगा| यह पहल रोहॉक कैपिटल की है जो ESFI और NESC19 की पार्टनशिप के लिए तैयार है| भारत के हर एक कोने से आये ई-स्पोर्ट्स एथलीट, लोकप्रिय वीडियो गेम्स खेलते हुए एक दूसरे से कम्पीट करेंगे। इसमें तेक्केन 7 और ई फुटबॉल भी शामिल होंगे| इनमे से जो भी जीतेगा, वह सिओल में आयोजित होने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा|
पिछला साल, ESFI के लिए काफी अच्छा रहा| भारतीय ई-स्पोर्ट्स एथलीट, तीर्थ मेहता ने ई-स्पोर्ट्स डेमोंस्ट्रेशन कैटेगरी में कांस्य भी जीता था| भारतीय टीम साउथ एशियन क्वॉलिफिएर्स जीत कर एशियन गेम्स के मेन इवेंट के लिए क्वालीफाई की थी| अभिनव तेजन ने 2018 में NESC जीता था, उन्होंने रैंक 4 में जम्प कर एक अच्छा प्रदर्शन किया था| इस बार भी वह तेक्केन 7 ही खेलेंगे|
इस साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप कोरिया में होगा जबकि पिछली बार चाइनीज़ ताइपे में हुआ था, कोरिया को ई-स्पोर्ट्स का मक्का भी कहा जाता है।