Begin typing your search above and press return to search.

ओलंपिक खेल

पेरिस ओलंपिक और पैरालम्पिक का शुभंकर होगी 'फ्रिजीयन कैप'

आयोजकों ने कहा कि वह अतीत के खेलों की तरह किसी प्राणी या किसी और चीज को शुभंकर नहीं बनाना चाहते थे

Paris Olympics and Paralympics Mascot Phryge
X

पेरिस ओलंपिक और पैरालम्पिक 2024 शुभंकर ‘फ्रिजीयन कैप’

By

Bikash Chand Katoch

Published: 14 Nov 2022 4:43 PM GMT

फ्रांसीसी क्रांति के दौर में आजादी की तलाश का परिचायक बनी 'फ्रिजीयन कैप' को पेरिस ओलंपिक और पैरालम्पिक 2024 का शुभंकर बनाया गया है। चटख लाल रंग की इस कैप को 'लिबर्टी कैप' भी कहा जाता है। त्रिकोणाकार की यह कैप फारस, बाल्कन, थ्रेस, डाशिया और फ्रिजिया में पहनी जाने वाली पारंपरिक टोपी का आधुनिक संस्करण है। फ्रांस की क्रांति के दौरान यह आजादी की तलाश का परिचायक बनी और अभी भी फ्रांस की प्रतीक मारियाने की प्रतिमा ने यह टोपी पहनी हुई है।

ओलिम्पिक फ्रिजीयन कैप त्रिकोण आकार की है और इसकी नीली आंखे है। इसने रंग बिरंगे कपड़े पहने हैं और तीन रंगों की रिबिन भी पहनी हुई है। पैरालम्पिक फ्रिजीयन कैप में इसे कृत्रिम टांग के साथ दिखाया गया है। आयोजकों ने कहा कि वह अतीत के खेलों की तरह किसी प्राणी या किसी और चीज को शुभंकर नहीं बनाना चाहते थे बल्कि ऐसा कुछ चाहते थे जो उनके आदर्शों का परिचायक हो।

Next Story
Share it