ओलंपिक खेल
पेरिस ओलंपिक और पैरालम्पिक का शुभंकर होगी 'फ्रिजीयन कैप'
आयोजकों ने कहा कि वह अतीत के खेलों की तरह किसी प्राणी या किसी और चीज को शुभंकर नहीं बनाना चाहते थे
फ्रांसीसी क्रांति के दौर में आजादी की तलाश का परिचायक बनी 'फ्रिजीयन कैप' को पेरिस ओलंपिक और पैरालम्पिक 2024 का शुभंकर बनाया गया है। चटख लाल रंग की इस कैप को 'लिबर्टी कैप' भी कहा जाता है। त्रिकोणाकार की यह कैप फारस, बाल्कन, थ्रेस, डाशिया और फ्रिजिया में पहनी जाने वाली पारंपरिक टोपी का आधुनिक संस्करण है। फ्रांस की क्रांति के दौरान यह आजादी की तलाश का परिचायक बनी और अभी भी फ्रांस की प्रतीक मारियाने की प्रतिमा ने यह टोपी पहनी हुई है।
ओलिम्पिक फ्रिजीयन कैप त्रिकोण आकार की है और इसकी नीली आंखे है। इसने रंग बिरंगे कपड़े पहने हैं और तीन रंगों की रिबिन भी पहनी हुई है। पैरालम्पिक फ्रिजीयन कैप में इसे कृत्रिम टांग के साथ दिखाया गया है। आयोजकों ने कहा कि वह अतीत के खेलों की तरह किसी प्राणी या किसी और चीज को शुभंकर नहीं बनाना चाहते थे बल्कि ऐसा कुछ चाहते थे जो उनके आदर्शों का परिचायक हो।