ओलंपिक खेल
लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक खेलों की तारीखें घोषित, 14 जुलाई से होगा आगाज़
वहीं पैरालंपिक खेलों का आयोजन 15 अगस्त से किया जाएगा
लॉस एंजिल्स में आयोजित होने वाले 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की तारीखों की घोषणा हो गई हैं।
आयोजकों के मुताबिक ओलंपिक खेलों का आगाज 14 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होगा। वहीं पैरालंपिक खेलों का आयोजन 15 अगस्त से 27 अगस्त तक किया जाएगा।
लॉस एंजेलिस ओलंपिक गेम्स 2028 के चीफ एथलीट ऑफिसर जैनेट एवांस ने कहा कि आज से ओलंपिक गेम्स 2028 और पैरालंपिक खेलों की ऑफिशियल उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक भी मौजूद थे। उन्होंने भविष्य के आयोजन स्थलों का दौरा किया और लॉस एंजिलिस 2028 खेलों के अधिकारियों से मिले।
बाक ने कहा, ''मैं लॉस एंजिलिस 2028 टीम की प्रगति और रचनात्मकता से बेहद प्रभावित हूं।''
उन्होंने कहा कि वह ओलंपिक खेलों की ताकत का इस्तेमाल करके युवाओं को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
वहीं पांच बार की ओलंपिक पदक विजेता तैराक और लॉस एंजिलिस की मुख्य एथलीट अधिकारी जेनेट इवान्स ने कहा, ''इसके साथ ही सभी खिलाड़ी अपने लॉस एंजिलिस 2028 सपने को साकार करने के लिए सक्रिय रूप से ट्रेनिंग शुरू कर देंगे।''
आयोजन के अनुसार ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों खेलों में 15000 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
बता दें यह तीसरा बार होगा जब लॉस एंजेलिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है। इससे पहले यहां साल 1932 और साल 1984 में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो चुका है। पर लॉस एंजेलिस पहली बार पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करेगा