Begin typing your search above and press return to search.

ओलंपिक खेल

भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी करेगा: अनुराग ठाकुर

गुजरात का अहमदाबाद विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे के साथ 'मेजबान शहर' होगा

भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी करेगा: अनुराग ठाकुर
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 28 Dec 2022 9:18 AM GMT

भारत 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सितंबर 2023 में मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सत्र के दौरान आईओसी के पूर्ण सदस्यों के सामने एक रोडमैप पेश किया जाएगा।

अनुराग ठाकुर ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि केंद्र सरकार ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की बोली का समर्थन करेगी और गुजरात का अहमदाबाद विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे के साथ 'मेजबान शहर' होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ने पहले 1982 के एशियाई खेलों और 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी और अगला पड़ाव ग्रीष्मकालीन ओलंपिक होगा।

खेल मंत्री ने कहा कि जब भारत जी20 प्रेसीडेंसी जैसे बड़े आयोजन कर सकता है तो मुझे पूरा विश्वास है कि भारत सरकार ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन को भी सफलतापूर्वक पूरा कर सकता है। हम इंडियन ओलंपिक एसोशिएन के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। हमें पता है कि 2032 तक के ओलंपिक गेम्स का मेजबानी तय की जा चुकी है लेकिन 2036 के लिए हम दावा करेंग। ठाकुर ने कहा कि हम ऐसा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है, ठाकुर ने कहा- हां, भारत इसके लिए सकारात्मक रूप से बोली लगाने को तैयार है। हमारे लिए नहीं कहने का कोई कारण नहीं है। अगर भारत खेलों को बढ़ावा देने के लिए इतना प्रयास कर रहा है, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम सिर्फ ओलंपिक की मेजबानी ही नहीं करेंगे, हम इसे बड़े पैमाने पर करेंगे। ओलंपिक की मेजबानी करने का यह सही समय है। अगर भारत मैन्युफैक्चरिंग से लेकर सर्विसेज तक हर क्षेत्र में सुर्खियां बना रहा है तो खेलों में क्यों नहीं? भारत 2036 के ओलंपिक के लिए बोली लगाने पर बहुत गंभीरता से विचार कर रहा है।

ठाकुर ने कहा कि सरकार आईओसी सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले आईओए के परामर्श से रोडमैप तैयार करेगी। उन्होंने कहा- हां, हम उस समय (सितंबर 2023) तक उन्हें (आईओसी सदस्यों को) रोडमैप पेश कर सकते हैं। आईओसी सत्र भारत के लिए एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है और आईओए के साथ बोली लगाने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, सरकार उनका समर्थन करेगी। यह एक संयुक्त तैयारी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा- गुजरात ने कई बार ओलंपिक की मेजबानी की इच्छा व्यक्त की है। उनके पास होटल, हॉस्टल, एयरपोर्ट और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से लेकर तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर हैं। वे बोली को लेकर गंभीर हैं। यह गुजरात में ओलंपिक की मेजबानी के लिए राज्य सरकार के घोषणापत्र का भी हिस्सा है।

भारत में 17 से 22 जनवरी तक योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। वहीं 15 से 31 मार्च तक महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी भारत करेगा। इसके अलावा 28 मार्च से 2 अप्रैल तक एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन भी भारत में होने वाला है।

Next Story
Share it