क्रिकेट
ICC Womens T20 World Cup: अगर सेमीफाइनल मैच बारिश से धुला तो भारत पहुंच जायेगा फाइनल में
ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय टीम के अलावा मेजबान और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने टॉप-4 में प्रवेश किया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 5 मार्च को सिडनी में होना है। इस मुकाबले में बारिश की संभावनाएं बताई गई हैं। अगर यह मैच बारिश के कारण धुल जायेगा, तो भारतीय टीम सीधे खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लेगा।
दरअसल भारतीय टीम ने ग्रुप ए में अपने चारों मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। बारिश की स्थिति में बेहतर अंक और नेट रन रेट के कारण भारतीय टीम को फाइनल में जाने का मौका मिल जायेगा।आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। अमूमन विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए एक रिजर्व डे निर्धारित रखा जाता है, लेकिन इस टी20 विश्व कप में ऐसा नहीं है।
विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर प्रतियोगिता का शानदार आगाज किया। इसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश, श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड को हराकर नॉकऑउट में प्रवेश किया। भारतीय टीम ग्रुप-A में आठ अंक और +0.979 नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है। दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर है, जबकि इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है।
भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल की कड़ी चुनौती रहने वाली है। अगर विश्व कप की बात करें तो अब तक भारत ने इंग्लैंड से कोई भी मैच नहीं जीता है। दोनों टीमें आपस में 5 बार आमने-सामने रही हैं, लेकिन पांचो बार इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज की है।