Begin typing your search above and press return to search.

राष्ट्रीय खेल

चोट के चलते राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा नहीं लेंगी स्टार शटलर पीवी सिंधु, उद्घाटन समारोह में होंगी मौजूद

हालाकि उद्घाटन समारोह में सिंधु अन्य खिलाड़ियों के साथ मौजूद होंगी। राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन 29 सितंबर को होना हैं।

PV Sindhu Badminton
X

पीवी सिंधु

By

Pratyaksha Asthana

Published: 25 Sep 2022 12:20 PM GMT

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु गुजरात में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा नही ले पाएंगी। दरअसल, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान टखने में चोट लग गई थी। जिससे वह अभी तक उभर नहीं पाई हैं। हालाकि उद्घाटन समारोह में सिंधु अन्य खिलाड़ियों के साथ मौजूद होंगी। राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन 29 सितंबर को होना हैं। जिसके बाद 2 अक्टूबर से बैडमिंटन स्पर्धाएं शुरू होंगी।

सिंधू ने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं चोट के कारण खेलों में प्रतिस्पर्धा पेश नहीं कर पा रही हूं। अगर मैं फिट होती तो निश्चित रूप से अपने राज्य (तेलंगाना) का प्रतिनिधित्व करती।''

उन्होंने कहा, ''राष्ट्रीय खेल सभी खिलाड़ियों के लिए एक शानदार अवसर है और मैंने जिस किसी से भी बात की है वह इसे लेकर उत्साहित है। मुझे यकीन है कि बैडमिंटन मुकाबले बहुत रोमांचक होंगे।''

आगे की प्रतियोगिताओं को लेकर सिंधु ने कहा,"यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपना ख्याल रखूं और 2023 (एशियाई खेलों) और 2024 (पेरिस ओलंपिक) में आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करूं।"

सिंधु के पिता पीवी रमना जो एक अंतरराष्ट्रीय बॉलीबॉल खिलाड़ी रहे है उन्होंने कहा," वह प्रतिस्पर्धा करने के लिए बहुत उत्सुक थी। दुर्भाग्य से वह ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि उसका एमआरआई और चिकित्सकों के साथ अगली समीक्षा अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी।''

रमना ने कहा, ''मैं उसके रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा। वॉलीबॉल खिलाड़ी होने के नाते मुझे पता है कि पैरों पर अधिक बोझ डालने से क्या होता है। मैं सिंधू जब प्रशिक्षण शुरू करेगी तो मैं उसे अपने अनुभव के बारे में बताऊंगा।''

बता दे राष्ट्रमंडल खेलों में सिंधु ने स्वर्ण पदक हासिल किया था, जिसके बाद उन्हें चोट लग गई और यही कारण था कि वह हाल ही में हुई विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नही ले पाई थी।

Next Story
Share it