राष्ट्रीय खेल
Watch Video: स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जमकर किया गरबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गोल्डन बॉय नीरज ने सबका दिल जीत लिया जब उन्होंने नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित गरबा डांस किया।
स्टार एथलीट और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे वह अपने खेल के जरिए हो या अलग किसी अतरंगी अंदाज की वजह से। इसी तरह गोल्डन बॉय नीरज ने सबका दिल जीत लिया जब उन्होंने नवरात्रि के उपलक्ष्य में गरबा डांस किया।
गुजरात पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर रहा हैं। जिसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होना हैं। इसी के चलते नीरज भी वहां मौजूद थे। जहां चोपड़ा ने वड़ोदरा में आयोजित समारोह में जमकर गरबा किया। इस मौके पर उनके साथ चारु शर्मा भी मौजूद थे। सबने मिलकर वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर डांस किया। नीरज का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। नवरात्रि में गरबा का अलग ही उत्साह रहता है, और गुजरात का गरबा पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं, और यही वजह थी की नीरज भी खुद को गरबा करने से रोक नहीं पाए।
हालाकि नीरज अपनी चोट के चलते राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा नही ले रहे हैं। ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग के दौरान नीरज ने कहा था कि "ये मेरे सीजन का लास्ट इवेंट था। मैं एशियन गेम्स में भाग लेता लेकिन वह स्थगित हो गया इसलिए मेरा सीजन ज्यूरिख इवेंट के साथ ही खत्म हो गया। हालांकि हमने इसको लेकर अपने कोच से बात की थी लेकिन उन्होंने मुझे आराम करने की सलाह दी और अगले सीजन के लिए तैयारी करने की बात कही।"
उन्होंने कहा कि "एथलीट के लिए आराम भी उतना ही जरूरी है। हम केवल कंपीटिशन और मेडल के बारे में नहीं सोच सकते हैं।"