राष्ट्रीय खेल
National Games 2022: दो मणिपुरियों की जंग में मीराबाई ने संजीता को पछाड़ कर 49 किलो का स्वर्ण जीता
उद्घाटन समारोह मेरे लिए दोहरा उत्साह था क्योंकि मैंने अपने दल का नेतृत्व किया: मीराबाई
जैसे कि उम्मीद थी, 36वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की 49 किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा ठीक वैसी हुई, जिसमें शुक्रवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में मणिपुर की दो वेटलिफ्टरों मीराबाई चानू और संजीता चानू के बीच रणनीतिक जंग हुई।
अंत में, मीराबाई चानू ने कुल 191 किलोग्राम (स्नैच 84 किलो, क्लीन एंड जर्क 107 किलो) वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया जबकि कुल 187 किलोग्राम (स्नैच 82 किलो, क्लीन एंड जर्क 105 किलो) भार उठाने वाली संजीता को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। ओडिशा की स्नेहा सोरेन ने कुल 169 किलो (स्नैच 73 किलो, क्लीन एंड जर्क 96 किलो) वजन के साथ रजत पदक हासिल किया।
स्नैच में, मीराबाई ने अपने पहले ही प्रयास में 81 किग्रा तक उठाकर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली थी। फिर दूसरी लिफ्ट में उनके 84 किग्रा के सटीक प्रयास ने उन्हें अपनी राज्य की साथी वेटलिफ्टर संजीता पर 3 किग्रा की अच्छी खासी बढ़त दिला दी, जो अपने पहले प्रयास में 80 किग्रा और दूसरी लिफ्ट 82 किग्रा ही उठा सकी थी।
संजीता तीसरे प्रयास में 84 किलोग्राम वजन उठाते हुए फाउल कर बैठीं. ऐसे में मीराबाई ने अपनी ऊर्जा को बचाना ही उचित समझा और वह तीसरे प्रयास के लिए नहीं उतरीं।
क्लीन एंड जर्क में, संजीता ने पहले प्रयास में 95 किलो उठाया और फिर अगली दो लिफ्ट में 100 किलो औ 105 किलो उठाए। उनके तीनों प्रयासों को जजों से हरी झंडी मिलीअब सभी की निगाहें मीराबाई पर टिकी हुईं थीं. भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया, जिसमें एक बड़ा मणिपुरी दल भी शामिल था। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ने 107 किग्रा भार उठाकर पोडियम पर केंद्र स्थान पक्का करने से पूर्व अपने पहले प्रयास में सफलतापूर्वक 103 किलो का भार उठाया। लिहाजा, उन्हें सोना घर ले जाने के लिए तीसरे प्रयास की आवश्यकता नहीं थी।
अपने राज्य के लिए पहले पदक की पुष्टि के बाद उत्साहित, मणिपुर की ये दो भारोत्तोलक दल के बाकी सदस्यों में शामिल हो गई। भावुक नजर आ रहीं संजीता ने रजत के लिए अपने मानसिक द्वंद पर काबू पाने पर विचार करते हुए कहा, "यह मेरे लिए एक विशेष क्षण है। लेकिन मीराबाई को बधाई। वह अपने शानदार प्रयास के लिए सभी की वाहवाही और प्रशंसा की पात्र हैं। मुझे नेशनल गेम्स में प्रतिस्पर्धा करना और अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना बहुत अच्छा लगता है। पिछली बार (केरल 2015 में), मैंने कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन सात साल बाद प्रतिस्पर्धा का स्तर निश्चित रूप से ऊपर आया है।"
भारोत्तोलन: महिला
49 किलो वर्ग: 1 मीराबाई चानू (मणिपुर) स्नैच 84 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 107 किग्रा, कुल 191 किग्रा; 2. संजीता चानू (मणिपुर) 82, 105, 187; 3. स्नेहा सोरेन (ओडिशा) 73, 96, 169