राष्ट्रीय खेल
National Games: टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हरमीत देसाई और सुतिर्था मुखर्जी ने जीते एकल मुकाबले
एकल मुकाबलों के अलावा मानुष शाह ने कृत्विका सिन्हा रॉय के साथ मिलकर गुजरात के लिये मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में खेले गए टेबल टेनिस पुरुष एकल मुकाबले में हरमीत देसाई ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया हैं। पुरुष के अलावा महिला एकल मुकाबले में पश्चिम बंगाल की सुतिर्था मुखर्जी ने दबदबे भरी जीत से महिला एकल खिताब अपने नाम किया।
गुजरात निवासी हरमीत ने फाइनल में हरियाणा के सौम्यजीत घोष को 4-0 से और ओलंपियन सुतिर्था ने महिलाओं के फाइनल में राष्ट्रीय चैम्पियन श्रीजा अकुला को 4-1 से हराते हुए मुकाबला जीता लिया।
स्वर्ण हासिल करने वाली सुतिर्था ने महिला एकल के अलावा युगल और टीम स्पर्धा में सोना जीता है। इस तरह उन्होंने राष्ट्रीय खेलों का समापन तीन स्वर्ण पदक से किया। वहीं हरमीत और एक अन्य गुजराती टेबल टेनिस खिलाड़ी मानुष शाह ने दो दो स्वर्ण पदक जीते। गुजरात के पुरूषों ने टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था।
इसके अलावा मानुष शाह ने कृत्विका सिन्हा रॉय के साथ मिलकर गुजरात के लिये मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया जिसके लिए दर्शकों ने खूब प्रशंसा की।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल टेबल टेनिस स्पर्धा में चैम्पियन रहा, जिसके नाम चार स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक रहे। पश्चिम बंगाल के अलावा गुजरात तीन स्वर्ण और तीन रजत पदक से दूसरे जबकि महाराष्ट्र एक रजत और चार कांस्य पदक से तीसरे स्थान पर रहा।