राष्ट्रीय खेल
National Games 2022: मुक्केबाज लवलीना, जैस्मीन और हुसामुद्दीन ने की विजयी शुरुआत
लवलीना ने जैसे ही रिंग में प्रवेश किया वहां मौजूद दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया
टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक जीतने वाली जैसमीन लैंबोरिया और मोहम्मद हुसामुद्दीन ने 36वें राष्ट्रीय खेलों में विजयी शुरुआत की है। इन तीनों ही मुक्केबाजों ने बुधवार को महात्मा मंदिर में शुरू हुई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अपने-अपने भारवर्ग में विजयी शुरुआत हासिल करते हुए अगले दौर में जगह बना ली है।
लवलीना ने जैसे ही रिंग में प्रवेश किया वहां मौजूद दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। खास तौर से वहां मौजूद असम के लोगों ने लवलीना के लिए खूब सीटियां बजाईं। 75 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में लवलीना ने निशी भारद्वाज के खिलाफ शुरुआत से ही अपना दबदबा बना लिया था। दोनों ही मुक्केबाजों के बीच का अंतर साफ तौर पर पता चल रहा था। निशी की पहुंच कम थी और इसके कारण उनके पंच कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे और फिर जज को मुकाबला रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
नाक की चोट से वापसी कर रही लवलीना ने बिहार की मुक्केबाज पर मुक्कों की बारिश करते हुए खुद को आगे आने वाली कठिन चुनौतियों के लिए तैयार करने का काम किया। इससे पहले महिलाओं की 60 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में हरियाणा की जैस्मिन ने तेलंगाना की मानसा मैटरपार्थी के खिलाफ अपना दबदबा साबित किया। जैस्मीन ने 5-0 के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया।
इसी तरह से तेलंगाना के हुसामुद्दीन ने सर्विसेज के लिए रिंग में उतरते हुए उत्तर प्रदेश के सतीश कुमार के खिलाफ आसान जीत हासिल की। मैच के बाद हुसामुद्दीन ने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है।
उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारी करने के लिए काफी कम समय मिला था क्योंकि 15 और 16 सितंबर को एशियाई चैंपियनशिप के लिए हमारे ट्रॉयल थे। इसी कारण से राष्ट्रमंडल खेलों के बाद हमारे पास काफी कम समय था। आज का मुकाबला काफी आसान था, लेकिन हमारे सामने इसी वर्ग में रोहित मोर और सचिन सिवाच के रूप में दो बड़े नाम हैं। यहां से प्रतियोगिता का स्तर काफी कठिन होने वाला है।"
57 किलोग्राम भारवर्ग में एक्शन में रहने वाले रोहित ने पहले राउंड में खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की थी। उन्होंने महाराष्ट्र के रुशिकेष गौड़ के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की थी। इस वर्ग के अन्य मुकाबले में मिजोरम के लालवावमा और हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार ने भी जीत हासिल की है। पुरुषों के 60 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में दिल्ली के रितिक ने गुजरात के अंकित मायाराम के खिलाफ नॉकआउट से जीत हासिल की है। हिमाचल के जितेंद्र ठाकुर ने भी 5-0 से जीत हासिल करते हुए शानदार शुरुआत की है।
पुरुषों के 80 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में मध्य प्रदेश के अभिनव भार्गव और राजस्थान के सुमित पुनिया ने भी अगले दौर में जगह बना ली है। भार्गव को 3-2 के अंतर से जीत मिली है तो वहीं पुनिया ने 5-0 के अंतर से शानदार जीत हासिल की है। पुरुषों की 92 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में हरियाणा के नवीन कुमार ने 4-1 के अंतर से पहले दौर का मुकाबला जीता है। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन नरेन्दर ने 92 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग वाले मुकाबले में सर्विसेज के लिए खेलते हुए उत्तर प्रदेश के विशाल यादव को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया है। इसी वर्ग में उत्तराखंड के सागर सिंह ने भी अगले दौर में अपनी जगह बनाई है।