पर्वतारोहण
पर्वतारोही नरेंद्र ने छह साल बाद धोए अपने ऊपर लगे दाग, जिस एवरेस्ट को फतह करने के लगे फर्जी आरोप छह साल बाद उसे ही किया फिर से फतह
इस बार नेपाल सरकार ने भी उन्हें एवरेस्ट फतह करने का सर्टिफिकेट दे दिया है
कुछ सालों पहले पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने माउंट एवरेस्ट फतह करने का दावा किया था लेकिन माउंट एवरेस्ट फतह करने के उनके दस्तावेज फर्जी पाए गए थे। जिसके कारण नेपाल सइस बार नेपाल सरकार ने भी उन्हें एवरेस्ट फतह करने का सर्टिफिकेट दे दिया हैरकार ने उन्हें एवरेस्ट फतह करने का सर्टिफिकेट नहीं दिया था। साथ ही उन पर फर्जी दस्तावेज पेश करने के आरोप में छह साल का बैन लगा दिया था।
लेकिन अब छह साल बाद नरेंद्र ने एक बार फिर माउंट एवरेस्ट फतह कर अपने उस दाग को साफ किया और नए रिकॉर्ड बनाया है। इस बार नेपाल सरकार ने भी उन्हें एवरेस्ट फतह करने का सर्टिफिकेट दे दिया है।
आपको बता दें कि नेपाल सरकार ने नरेंद्र और उनकी साथी पर्वतारोही को अपने देश में पर्वतारोहण करने से 6 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। यह बैन 2016 से ही लागू किया था, जो 2022 में खत्म हुआ है।
इसके बाद नरेंद्र ने पहली बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की है। अब जब एवरेस्ट को फतह कर लिया था तो उसके बाद उन्होंने कहा कि एवरेस्ट पर चढ़ाई करना हर किसी का सपना होता है. लेकिन, मेरे लिए तो यह जिंदगी है। मेरे ऊपर कई तरह के आरोप लगे थे। इसलिए खुद को साबित करने के इरादे से मैंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की।