Begin typing your search above and press return to search.

पर्वतारोहण

अन्नपूर्णा पर्वत चढ़ने वाले पहले भारतीय पुरुष बने अर्जुन वाजपाई

अर्जुन ने जमीन से 8091 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ाई 17 अप्रैल को पूरी की

Arjun Vajpai Mt Annapurna
X

अर्जुन वाजपाई

By

Bikash Chand Katoch

Published: 28 April 2023 1:37 PM GMT

भारत के पेशेवर पर्वतारोहक अर्जुन वाजपाई नेपाल में स्थित दुनिया के 10वें सबसे ऊंचे पहाड़ अन्नपूर्णा पर्वत पर चढ़ने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गये हैं। अर्जुन ने जमीन से 8091 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ाई 17 अप्रैल को पूरी की और अब वह 8000 मीटर की ऊंचाई वाले सात पहाड़ चढ़ने वाले पहले भारतीय बन गये हैं। अन्नपूर्णा पर्वत 8,000 मीटर के शिखर वाले 14 पहाड़ों में सबसे खतरनाक माना जाता है।

इस वर्ष, अन्नपूर्णा पर्वत सबसे कठिन और खतरनाक पहाड़ों में से एक होने की अपनी प्रतिष्ठा पर खरा उतरा। अर्जुन अन्नपूर्णा को फतह करके कैंप-4 में लौट आये, लेकिन इस सफर में दो भारतीय पर्वतारोही गायब हो गये और आयरलैंड के एक साथी पर्वतारोही की कैंप-4 में मौत हो गयी। अर्जुन को अंततः एक हेलिकॉप्टर की सहायता से मूल कैंप लाया गया।

अर्जुन सबसे कम उम्र में एवरेस्ट पर्वत चढ़ने वालों में से एक होने के नाते पहले ही एक रिकॉर्डधारक हैं। फिट इंडिया चैंपियन की उपाधि से नवाज़े जा चुके अर्जुन ने कहा, "फिट इंडिया का विजन कुछ ऐसा है जिससे मैं खुद को जोड़ सकता हूं। फिटनेस मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा रहा है और मैंने हर दिन फिट रहने में काफी समय बिताया है। मैं बाहर रहकर युवा पीढ़ी को प्रेरित करने की कोशिश करता हूं और बच्चों को भी यही सिखाता हूं। मैं आंदोलन का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और इस पहल को शुरू करने के लिए भारत के माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं।"

अर्जुन पहले ही माउंट एवरेस्ट, माउंट ल्होत्से, माउंट मकालू, माउंट कंचनजंगा, माउंट मानसलू और चो-ओयू पर चढ़कर कई पर्वतारोहण विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। वह अब दुनिया के 8000 मीटर शिखर वाले सभी 14 पहाड़ों को फतह करने वाले पहले भारतीय बनना चाहते हैं।

अर्जुन ने अपने सपने के बारे में कहा, "8000 मीटर से ऊपर सभी 14 पहाड़ों पर चढ़ना और भारत का परचम फहराने वाला एकमात्र भारतीय बनना मेरा सपना है। अन्नपूर्णा पर्वत के बाद अभी मेरा ध्यान इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर है।"

Next Story
Share it