Begin typing your search above and press return to search.

मोटरस्पोर्ट्स

राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप में मशहूर रेसर केई कुमार की मौत

कुमार के सम्मान में दिन की शेष रेस निरस्त कर दी गईं

राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप में मशहूर रेसर केई कुमार की मौत
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 8 Jan 2023 4:48 PM GMT

एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय कार रेसिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में रविवार को हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मशहूर रेसर केई कुमार गंभीर घायल हो गए जिनकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। वे 59 वर्ष के थे। वह एमएमएससी के आजीवन सदस्य थे। कुमार के सम्मान में दिन की शेष रेस निरस्त कर दी गईं। घटना की जांच के आदेश दिए गए है।

यह दुर्घटना मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर उस समय हुई जब कुमार की कार सुबह सलोन कार रेस के दौरान दूसरे प्रतिद्वंद्वी की कार से टकरा गई। कार ट्रैक से छिटककर घेरे से टकराई और नीचे गिर गई। कुछ ही मिनटों में रेस रोक दी गई और कुमार को मलबे से निकाला गया। उन्हें एंबुलैंस से पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों के पूरे प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

टूर्नामेंट के चेयरमैन विकी चंडोक ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। कुमार अनुभवी रेसर थे। मैं उन्हें कई बरस से जानता था। एमएमएससी और पूरा रेसिंग जगत उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है और उनके परिवार को सांत्वना देता है।'

Next Story
Share it