Begin typing your search above and press return to search.

मोटरस्पोर्ट्स

ऑल वुमेन बाइक रैली में दो हजार से अधिक महिला राइडरों ने लिया हिस्सा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। जिसकी थीम ‘भुला दे डर, जी बेफिकर’ रखी गई।

ऑल वुमेन बाइक रैली में दो हजार से अधिक महिला राइडरों ने लिया हिस्सा
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 12 March 2023 12:07 PM GMT

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली के कनॉट प्लेस में ऑल वुमेन बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को दैनिक समाचार पत्र नवभारत टाइम्स द्वारा आयोजित करवाया गया, जहां बड़ी संख्या में महिला बाइक राइडर शामिल हुई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन झंडा दिखाकर रवाना रैली को रवाना किया, जिसकी थीम ‘भुला दे डर, जी बेफिकर’ रखी गई।

इस आयोजन के बारे में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘आत्मनिर्भर भारत और नए भारत के निर्माण का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हमारी बेटियां आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की भावना के साथ आगे बढ़ेंगी और पूरी उम्मीद है कि ऐसे आयोजनों का संदेश हमारे देश के गांव-गांव और नगर- नगर तक पहुंचेगा। दूर-सुदूर गांवों में रहने वाली हमारी बेटियां सदैव निडर महसूस करें तथा आत्म विश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहूंगी कि प्रत्येक मां और बहन अपने बेटे और भाई में सभी महिलाओं को सम्मान देने के संस्कार डाले तब हमारी बेटियां बेहतर वातावरण में आगे बढ़ सकेंगी तथा देश और समाज को और अधिक योगदान देने में समर्थ बन पाएंगी।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाइक रैली की शुभकामना संदेश में कहा कि ‘नारी निर्णय शक्ति, निश्चय, निष्ठा और नेतृत्व की प्रतिबिंब है।

बता दे रैली में दो हजार से ज्यादा महिलाओं के अलावा बीएसएफ की महिला बाइकर्स टीम सीमा भवानी और दिल्ली पुलिस की महिला बाइकर्स टीम भी शामिल हुई। इन सबके साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री दर्शना ने भी रैली में बाइक चलाई।

Next Story
Share it