मोटरस्पोर्ट्स
जेहान दारूवाला ने फॉर्मूला टू में हासिल की सत्र की अपनी पहली जीत
इससे पहले जेहान अपनी टीम प्रेमा रेसिंग के लिए अपने घरेलू सर्किट में स्प्रिंट दौड़ में तीसरे स्थान पर रहे थे

जेहान दारूवाला
भारतीय रेसर जेहान दारूवाला ने रविवार को मोंजा (इटली) में हुई फॉर्मूला टू की फीचर रेस में सत्र की अपनी पहली जीत हासिल की हैं। इससे पहले जेहान अपनी टीम प्रेमा रेसिंग के लिए अपने घरेलू सर्किट में स्प्रिंट दौड़ में तीसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने इस सर्किट में छह पोडियम (शीर्ष तीन फिनिश) हासिल किए हैं।
पिछले कुछ समय से जेहान फार्म में नही चल रहे थे। अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वह काफी नीचे खिसक गए हैं। जिसके बाद इस सप्ताह दो पोडियम खत्म होने के साथ, उन्होंने 31 अंक एकत्र किए, जिससे उनका कुल 126 अंक हो गया।
इसी के साथ वह स्टैंडिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बता दें जेहान अब नवंबर में होने वाली अबू धाबी दौड़ से शीर्ष तीन में अपने अभियान को समाप्त करने की कोशिश करेंगे।
रेस जीतने के बाद जेहान दारूवाला ने कहा, "यह कितना शानदार सप्ताह रहा। यह लंबा इंतजार था। ऐसे कई मौके आए जब हम जीत के करीब आ गए और फिसल गए लेकिन हमने कभी हार नहीं मानी और विश्वास बनाए रखा। अंत में हम दिखा। मोंज़ा में इसे करना और भी खास है, यह मेरा पसंदीदा ट्रैक है। भारतीय राष्ट्रगान को सुनने का अहसास बहुत ही खास होता है।"