Begin typing your search above and press return to search.

मोटरस्पोर्ट्स

देश में अगले सगल फरवरी में होगी फार्मूला-ई रेस, महिंद्रा के सीईओ ने दी जानकारी

यह रेस अगले साल 11 फरवरी को हैदराबाद में आयोजित होगी

देश में अगले सगल फरवरी में होगी फार्मूला-ई रेस, महिंद्रा के सीईओ ने दी जानकारी
X
By

Amit Rajput

Published: 4 Jun 2022 9:54 AM GMT

देश में स्पीड और रेस के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। देश में अगले साल फार्मूला एबीबी एफआइए फार्मूला-ई रेस आयोजित होगी। यह रेस फरवरी में तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित होगी। इस रेस में सबसे अच्छी बात यह होगी कि सभी इलेक्ट्रिक गाडिय़ां होगी। यह रेस फार्मूला-ई विश्व चैंपियनशिप के तहत होगी। इस चैंपियनशिप में रेस कैलेंडर में 16 रेस होनी है। जिसमें एक भारत में होगी।

इस रेस के आयोजन की जानकारी महिंद्रा रेसिंग के सीईओ और टीम प्रिंसिपल दिलबाग गिल ने दी। उन्होंने हमारी तेलंगाना सरकार से बातचीत हो गई है और उन्होंने हमसे कहा है कि आप अपनी रेस कराएं और सरकार का पूरा सर्मथन आपके साथ है। तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामा राव हमारे साथ इस रेस पर काम रहे हैं। यह रेस अगले साल 11 फरवरी को हैदराबाद में आयोजित होगी। तेलंगाना में अच्छा मौसम है और वहां का ट्रैक भी अच्छा है। इस रेस के लिए कई जगहों पर सड़कों का इस्तेमाल होता है और कहीं जगह सरकार खुद रेस ट्रैक उपलब्ध कराती हैं और ऐसे में हमें तेलंगाना में रेस ट्रैक मिलेगा।

वहीं उन्होंने भारत में रेसिंग ड्राइवर को लेकर कहा "भारत से कुछ बहुत अच्छे ड्राइवर आ रहे हैं, जहान दारुवाला, अर्जुन मैनी और उनके भाई कुश भी रैंक बढ़ा रहे हैं। हम भारतीय प्रतिभाओं के साथ बातचीत कर रहे हैं लेकिन साथ ही हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे सफल हों। फॉर्मूला ई जटिल है। अधिकांश को कार से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने में समय लगता है।"

उन्होंने भारत के तेजी से उभरते हुए जहान दारूवाला को लेकर कहा कि टीम को जहान को बोर्ड में शामिल करने में खुशी होगी लेकिन मुंबई रेसर वर्तमान में फॉर्मूला 2 में अपने तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण सीजन में है जो फॉर्मूला 1 से एक कदम नीचे है।

Next Story
Share it