मोटरस्पोर्ट्स
हैदराबाद में आयोजित होगी फॉर्मूला ई रेसिंग 2023, तैयारियों मे जुटे आयोजक
हैदराबाद शहर फॉर्मूला ई-रेसिंग होस्ट करने वाला पहला भारतीय शहर बनने जा रहा है
![Formula E India Formula E India](https://hindi.thebridge.in/h-upload/2022/07/10/32312-formula-e.webp)
फॉर्मूला ई रेसिंग
हैदराबाद शहर में पहली बार फॉर्मूला ई रेसिंग होने जा रही है। इसी के साथ ये शहर फॉर्मूला ई-रेसिंग होस्ट करने वाला पहला भारतीय शहर बनने जा रहा है। फिलहाल शहर में फॉर्मूला-ई रेसिंग के लिए जमकर तैयारियां हो रही हैं। तैयारियों का निरीक्षण तेलंगाना के विशेष मुख्य सचिव, नगर प्रशासन और शहरी विकास विभाग, अरविंद कुमार ने किया।
बता दे की इसका आयोजन 11 फरवरी, 2023 को होगा। फॉर्मूला ई इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में शीर्ष मोटरस्पोर्ट है।
गौरतलब है मुख्य ट्रैक हुसैन सागर, लुंबिनी पार्क और एनटीआर पार्क से जुड़ा हुआ है। निरीक्षण के दौरान रेस के लिए किए जाने वाले सभी कार्यों को अंतिम रूप दिया गया और विशेष मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिया कि उन्हें समय पर पूरा किया जाए। विज्ञप्ति के मुताबिक हैदराबाद ट्रैक 'स्ट्रीट रेस ट्रैक' होगा और संभावित रूप से 2.5 किलोमीटर लंबा होगा।
साइट इंस्पेक्शन मेन इवेंट के लिए ट्रैक को फाइनल करने के लिए किया गया था।