Begin typing your search above and press return to search.

मोटरस्पोर्ट्स

गौरव गिल का डब्ल्यूआरसी टू सफारी रैली में सबको चौकाने वाला प्रदर्शन, हासिल किया रैली में दूसरा स्थान

गौरव ने दो साल बाद ट्रैक पर वापसी करके चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया

Gaurav Gill Motorsports
X

गौरव गिल 

By

Amit Rajput

Updated: 24 Jun 2022 6:58 PM GMT

दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण माने जाने वाली विश्व रैली चैम्पियनशिप में भारत के गौरव गिल ने केन्या की सफारी रैली 'शेकडाउन' में सबसे तेज समय निकाला। गौरव ने दो साल बाद ट्रैक पर वापसी करके चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया।

अर्जुन पुरस्कार विजेता गिल तुर्की और ऑस्ट्रेलिया 2019 के बाद पहली बार डब्ल्यूआरसी में वापसी कर रहे थे। उन्होंने ड्राइविंग कौशल और शानदार नियंत्रण का प्रदर्शन किया। उन्होंने डब्ल्यूआरसी टू ग्रिड में तीन मिनट 32.9 सेकंड का सबसे तेज समय निकाला। गौरव ने शीर्ष पर काबिज डब्ल्यूआरसी वन के टोयोटा चालक ओगियर से केवल 14.1 सेकंड अधिक समय लिया।

रेस के बाद गौरव ने अपने प्रदर्शन पर कहा, "हमारी टीम ने 'शेकडाउन' में अच्छी शुरुआत की । हम शेष चरणों में अच्छे परिणामों को हासिल करने के लिए अपनी रणनीतियों को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।''

Next Story
Share it