Begin typing your search above and press return to search.
मोटरस्पोर्ट्स
फॉर्मूला टू रेस में भारतीय रेसर जेहान को नहीं मिला किस्मत का साथ, दूसरे स्थान पर रेस खत्म करने के बाद लगा जुर्माना
रेस के बाद जेहान ने कहा कि मैं पूरी तरह से निराश हूं
![Jehan Daruvala Motorsports Jehan Daruvala Motorsports](https://hindi.thebridge.in/h-upload/2022/07/11/32335-jehan-daruvala.webp)
जेहान दारूवाला
रविवार को आस्ट्रिया के स्पीलबर्ग में हुई फॉर्मूला टू फीचर रेस में भारतीय रेसर जेहान दारूवाला ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने रेस को दूसरे स्थान पर रहते हुए पूरा किया लेकिन उन पर 20 सेकंड का जुर्माना लगा गया। जिसके कारण वह सत्र में अपना छठा पोडियम हासिल करने से चूक गए।
इस रेस के दौरान काफी बारिश हो गई थी। उसे सूखाने की भी कोशिश की गई। रेस के स्टीवर्ड को लगा कि उनकी टीम प्रेमा रेसिंग ग्रिड ने स्पॉट पर ट्रैक की सतह को सुखाने का प्रयास किया था। लेकिन वहां सही ढंग से सूख नहीं सका। जिसके कारण रेसरों को रेस के दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
रेस के बाद जेहान ने कहा कि मैं पूरी तरह से निराश हूं। पूरे सत्र में मुझे किस्मत का साथ नहीं मिला। जब मुझे लगा कि चीजें हमारे पक्ष में है तो हम पर पेनल्टी लग जाती है।
Next Story