मोटरस्पोर्ट्स
'चलो चंबा आभियान' कार और बाइक रैली को मुख्यमंत्री ने दिखाई झंडी
कारों और बाइक की आवाज से जिला मुख्यालय चंबा स्थित पुलिस ग्राउंड गूंज उठा
गुरूवार को हिमाचल प्रदेश में 'चलो चंबा अभियान' के तहत जिला मुख्यालय चंबा में कार व बाइक रैली का आगाज करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।
कारों और बाइक की आवाज से जिला मुख्यालय चंबा स्थित पुलिस ग्राउंड गूंज उठा।
आपको बता दें की रैली में 18 राज्यों के करीब 150 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इतनी बड़ी संख्या में कार एवं बाइक रैली का आयोजन होने वाला यह दूसरा मौका है।
कई चरण में होगी रैली
शुक्रवार को तीन चरण में रैली होगी। पहले चरण में चामुंडा से बाट, दूसरे में हरिपुर से माणी तथा तीसरे में ओबड़ी से डलहौजी रूट पर कार व बाइक रैली निकाली जाएगी। वहीं शनिवार को चौथे चरण के तहत बैरागढ़ से साचपास, पांचवें चरण में तिलमिल प्वाइंट से सुराल भटोरी तक रैली जाएगी और फिर रविवार को छठे व अंतिम चरण में रैली बगोटू से बैरागढ़ तक जाएगी।
इन सबमें सबसे ज्यादा रोमांचित करने वाली बात ये होगी कि रैली समुद्र तल से लगभग साढ़े 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित साचपास से भी गुजरेगी जो की बहुत मज़ेदार होगा।