मैराथन
Watch Video: साड़ी पहन हाथों में तिरंगा लिए मैराथन में दौड़ी 80 साल की दादी, वीडियो देख प्रभावित हो रहे लोग
वायरल वीडियो में दादी हाथों में तिरंगा लिए साड़ी पहनकर दौड़ती नजर आ रही हैं।
लोगों ने सही कहा कि उम्र केवल एक नंबर होती है, जरूरी होता है तो बस जीने का जज्बा। ऐसे ही उदाहरण को सच किया है 80 साल की एक दादी ने, जिन्होंने टाटा मुंबई मैराथन में हिस्सा लिया। इन 80 साल की बुजुर्ग दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में दादी हाथों में तिरंगा लिए साड़ी पहनकर दौड़ती नजर आ रही हैं।
दादी का यह वीडियो कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है, लोग कॉमेंट करके उनकी हिम्मत ऑफ जज्बे को सलाम कर रहे है और साथ ही खुद के लिए प्रेरणा भी ले रहे हैं।
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया डिंपल मेहता फर्नांडिस नाम की इंस्टाग्राम यूज़र ने अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट किया है, वीडियो के कैप्शन के अनुसार डिंपल मेहता फर्नांडिस की 80 साल की नानी ने हाल ही में टाटा मुंबई मैराथन में हिस्सा लिया, जो इनके लिए बेहद खास रहा।
दादी के इस वीडियो पर व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे है, लोग दादी से काफी प्रभावित हो रहे हैं।