मैराथन
मुंबई हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे 13 हजार से अधिक धावक, सचिन तेंदुलकर दिखाएंगे हरी झंडी
सचिन ने कहा, जब से महामारी शुरू हुई है तब से फिटनेस पर ध्यान कई गुना बढ़ गया है और लोगों ने सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को महसूस किया है।
कोविड-19 के कारण लंबे समय से नहीं हुई मुंबई हाफ मैराथन अब एक बार फिर होने जा रही हैं, जिसका शुभारंभ रविवार को भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर होगा। इस मैराथन में साढ़े 13 हजार से अधिक धावक भाग लेंगे, जो तीन अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे। इसमें चार हजार से अधिक धावक 21 किमी वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। सात हजार धावक 10 किमी और ढाई हजार धावक 5 किमी वर्ग में हिस्सा लेंगे।
हाफ मैराथन और 10 हजार मीटर की दौड़ के विजेताओं को सम्मानित करने वाले तेंदुलकर ने कहा,"व्यायाम के रूप में दौड़ने के कई फायदे हैं, आपकी शारीरिक और मानसिक फिटनेस दोनों के लिए।"
उन्होंने कहा,"जब से महामारी शुरू हुई है तब से फिटनेस पर ध्यान कई गुना बढ़ गया है और लोगों ने सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को महसूस किया है।"
बता दें हाफ मैराथन बीकेसी के जियो गार्डन से शुरू और समाप्त होगी। खास बात है कि इसमें भारतीय नौसेना के दो हजार से अधिक धावक भी भाग लेंगे। हाफ मैराथन में सबसे उम्रदराज पुरुष प्रतिभागी 82 साल का होगा जबकि सबसे उम्रदराज महिला 72 साल की होगी। वहीं सबसे कम उम्र की धावक सात साल की लड़की और आठ साल का लड़का होगा जो दोनों पांच किमी वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।