Begin typing your search above and press return to search.

मैराथन

नई दिल्ली मैराथन से भारत के शीर्ष धावकों को हांगझू एशियाड के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद

धावक फुल मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की चार श्रेणियों में भाग लेंगे।

नई दिल्ली मैराथन से भारत के शीर्ष धावकों को हांगझू एशियाड के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 3 Feb 2023 8:21 AM GMT

बहुप्रतीक्षित नई दिल्ली मैराथन का 7वां संस्करण 26 फरवरी, 2023 (रविवार) को राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसमें भारत के शीर्ष धावक साल के अंत में होने वाले हांगझू(चीन) एशियाई खेलों के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद कर रहे हैं।

इसे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और फिट इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है और इसे नेशनल मैराथन के रूप में प्रमाणित किया गया है। ये जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी और यहीं पर इसे समाप्त किया जाएगा। दिल्ली के खूबसूरत सर्द मौसम में ये मैराथन राजधानी के दिल से होकर गुजरेगी और धावकों को हुमायूं मकबरे, लोधी गार्डन व खान मार्केट से होकर गुजरना होगा।

एक संयुक्त दौड़ होने के कारण इसमें अन्य धावकों के साथ विकलांग धावक भी अपनी दौड़ की दूरी तय करते हुए दिखाई देंगे।

एनईबी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित अपोलो टायर्स नई दिल्ली मैराथन के लाइव कार्यक्रम में 16,000 से अधिक धावक हिस्सा लेंगे, जो इसे देश में सबसे बड़े खेल आयोजनों में शामिल करता है। इसके अलावा, 21 फरवरी 2023 से पांच दिन तक चलने वाली वर्चुअल मैराथन में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 50,000 से अधिक लोग दौड़ लगाते दिखाई देंगे।

धावक फुल मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की चार श्रेणियों में भाग लेंगे।

25 दृष्टिबाधित धावक भी 10 किलोमीटर श्रेणी में भाग लेंगे और इसमें गाइड रनर भी भागेंगे। ये सभी गाइड रनर्स टीम का हिस्सा हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट अंकुर धामा (अर्जुन अवार्डी) और रमनजी (पैरालंपिक पदक विजेता) शामिल हैं। गाइड रनर्स इंडिया टीम विकलांग खिलाड़ियों के बारे में जानकारी रखती है। फिटनेस प्रशिक्षण और एथलेटिक्स की जानकारी साझा करती है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में खेल सकें।

इसके अलावा कारगिल वेटरन और विकलांग एथलीट मेजर डीपी सिंह के नेतृत्व में द चैलेंजिंग वन्स के अलग-अलग विकलांग प्रतिभागियों की एक और टीम भी इस संस्करण में भाग लेगी। (https://tcothetrust.com/home-page)

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष श्री आदिले सुनेरिवाल ने कहा राष्ट्रीय मैराथन को जितनी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखकर हम बहुत खुश हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे धावक देश का नाम रोशन करते रहेंगे। ये भी देखकर खुशी मिल रही है कि वर्चुअल मैराथन के लिए भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

एशिया पैसिफिक, मध्य पूर्व और अफ्रीका (एपीएमईए), अपोलो टायर्स लिमिटेड के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि अपोलो टायर्स नई दिल्ली मैराथन में दौड़ने वाले समुदाय की प्रतिक्रिया हमेशा ही अद्भुत रही है। कोविड-19 महामारी ने पिछले कुछ वर्षों में लाइव खेल आयोजनों को आयोजित करना कठिन बना दिया था। अब जब उनका आयोजन किया जा रहा है तो न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में धावकों के बीच जबरदस्त और सकारात्मकता उत्साह देखना शानदार है। लाइव और वर्चुअल इवेंट दोनों के लिए बड़ी संख्या में लोग मैराथन के साथ जुड़ चुके हैं।

रेस डायरेक्टर नागराज अडिगा ने कहा कि अपोलो टायर्स जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उनके समर्थन के साथ मुझे विश्वास है कि हम प्रतिभागियों को एक विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेंगे।

इस आयोजन के लिए 50 से अधिक कॉर्पोरेट टीमों और 200 दौड़ समूहों ने हस्ताक्षर किए हैं। कॉर्पोरेट्स को अपनी टीम के सदस्यों के बीच फिटनेस को प्रोत्साहित करते हुए देखना खुशी की बात है।

Next Story
Share it