मैराथन
भारत के श्रीनिवासन ने जीता चेन्नई मैराथन का खिताब, महिला वर्ग में कीनिया की किमितवाई रही विजेता
श्रीनिवासन ने जीत को हासिल करने के लिए 2 घंटे 37 मिनट और 28 सेकेंड के समय लगाया और विजेता बने।
11वीं चेन्नई मैराथन में भारत के विनोद कुमार श्रीनिवासन और कीनिया की ब्रिगिड जेरेंड किमितवाई ने पुरुष और महिला वर्ग में पूर्ण मैराथन खिताब अपने नाम किया।
श्रीनिवासन ने जीत को हासिल करने के लिए 2 घंटे 37 मिनट और 28 सेकेंड के समय लगाया और विजेता बने। वहीं 2 घंटे 48 मिनट और 46 सेकेंड के साथ ज्ञानबाबू दूसरे और 2 घंटे 57 मिनट और 39 सेकेंड का समय लगाकर जगदीशन मुनासामी तीसरा स्थान हासिल करने में सफल हुए।
महिलाओं की बात करें तो खिताब जीतने वाली किमितवाई ने 3 घंटे 31 मिनट और 36 सेकेंड के लगाकर जीत पाई। कीमितवाई के अलावा भारत की संध्या शंकर ने 3 घंटे 33 मिनट 57 सेकेंड के साथ दूसरा जबकि ममता रावत ने 3 घंटे 53 मिनट 41 सेकेंड समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
गौरतलब है कि इस मैराथन में पहली बार 30 दृष्टिबाधित धावकों ने भी पदार्पण किया जबकि 50 ब्लेड रनर और 50 व्हीलचेयर रनर भी शामिल हुए।