Begin typing your search above and press return to search.

मैराथन

इवांस चेबेट ने फिर जीती बोस्टन मैराथन

कीनिया के चेबेट ने 2:05:54 के विजयी समय में लाइन पार करते हुए अपना लगातार तीसरा मैराथन प्रमुख खिताब हासिल किया

Evans Chebet
X

इवांस चेबेट

By

Bikash Chand Katoch

Published: 18 April 2023 12:32 PM GMT

मौजूदा चैंपियन इवांस चेबेट ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को लगातार दूसरी बार बोस्टन मैराथन में जीत हासिल की जबकि विश्व रिकार्ड धारक इलियुड किपचोगे छठे स्थान पर रहे।

कीनिया के चेबेट ने 2:05:54 के विजयी समय में लाइन पार करते हुए अपना लगातार तीसरा मैराथन प्रमुख खिताब हासिल किया। दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता किपचोगे को यहां खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह पहले तीन में भी जगह नहीं बना पाए।

तंजानिया के गेब्रियल गेय ((02:06:04) विजेता से 10 सेकंड पीछे दूसरे स्थान पर रहे। कीनिया के बेंसन किपरुटो (2:06:06) ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस जीत के साथ चेबेट लगातार बोस्टन मैराथन खिताब जीतने वाले छठे व्यक्ति बन गए, जबकि उनका जीतने का समय पुरुषों की स्पर्धा में तीसरा सबसे तेज था।

कीनिया की हेलेन ओबिरी ने दो घंटे 21 मिनटऔर 38 सेकंड का समय लेकर महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। इथियोपिया की अमाने बेरिसो उनसे 12 सेकंड पीछे दूसरे जबकि इजराइल की लोना सालपीटर तीसरे स्थान पर रही।

Next Story
Share it