मैराथन
मुंबई मैराथन में इथियोपिया के लेमी, हेमानोट ने बनाया नया कोर्स रिकॉर्ड
दोनों खिलाड़ियों ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया और 45,000 डॉलर की पुरस्कार राशि जीती
मुंबई मैराथन में इथियोपिया के हायले लेमी ने पुरुष वर्ग में और आंचलेम हेमानोट ने महिला वर्ग में नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया और 45,000 डॉलर की पुरस्कार राशि जीती। इस पुरस्कार राशि के अलावा दोनों विजेताओं को 15,000 डॉलर का बोनस भी मिला।
महिला वर्ग में पहली बार पोडियम पर रहने वाली खिलाड़ी 2:25:00 सेकेंड से कम का समय निकाल पायीं। हेमानोट ने 2:24:15 सेकेंड से पहला स्थान हासिल किया। उनके बाद तुसा (2:24:22) भी कीनिया की वैलेंटाइन किपकेटर के 2013 से चले आ रहे पिछले कोर्स रिकॉर्ड 2:24:33 सेकेंड से बेहतर करने में सफल रहीं।
वहीं 2017 में एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप गोपी टी घरेलू एलीट मैराथन धावकों में 2:16:41 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे। इसके साथ ही ओलंपियन गोपी कुल 10वें स्थान पर रहे। गोपी के अलावा मान सिंह उनसे 17 सेकेंड पीछे दूसरे स्थान पर जबकि कालीदास हिरावे भारतीयों में तीसरे नंबर पर रहें।
बता दें विश्व एथलेटिक्स गोल्ड स्तर की रोड रेस के 18वें चरण में 55,000 लोग प्रतिभागी बने, जहां भारतीय महिलाओं में छवि यादव ने 2:50:35 का समय लगाकर मैराथन पदार्पण में शानदार जीत दर्ज की।
वहीं पुरूष रेस में लेमी ने 2:07:32 सेकेंड से पहला स्थान हासिल किया। लेमी के बाद कीनिया के फिलेमोन रोनो दूसरे और इथियोपिया के हेलू जेवडु तीसरे स्थान पर रहे।