मैराथन
टाटा स्टील कोलकाता 25के मैराथन में इथोपिया के बेलिहू होंगे जीत के प्रबल दावेदार
एलीट वर्ग में पुरुष और महिला विजेताओं में से प्रत्येक को 7,500 अमेरिकी डॉलर दिया जायेगा
कोलकाता में 18 दिसंबर को होने वाली टाटा स्टील कोलकाता 25के (25 किलोमीटर की दौड़ स्पर्धा) के सातवें संस्करण में दो बार के दिल्ली हाफ मैराथन विजेता इथोपिया के अंडमलाक बेलिहू भी हिस्सा लेंगे, जिनपर सब की निगाहें टिकी होंगी।
2018 और 2019 में दिल्ली हाफ मैराथन में विजेता रहे बेलिहू 2020 में उपविजेता रहे थे। बेलिहू का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हाल ही में हुए बर्लिन मैराथन में रहा था, जहां उन्होंने दो घंटे छह मिनट और 40 सेकंड का समय लगाया था।
विदेशी धावकों में बेलिहू के अलावा कोलकाता में होने वाली मैराथन में जिबूती के राष्ट्रीय हाफ मैराथन रिकॉर्डधारक इब्राहिम हसन, तुर्की के कई यूरोपीय क्रॉस कंट्री चैंपियन अरास काया और इरिट्रिया के बेरहाने टेस्फे शामिल हिस्सा लेंगे।
वहीं महिलाओं की एलीट धावकों में इथियोपिया की 2022 तोक्यो मैराथन उपविजेता अशते बेकेरे और बहरीन की 2019 टीएसके 25के उपविजेता देसी जीसा शामिल होंगी।
बता दें एलीट वर्ग में पुरुष और महिला विजेताओं में से प्रत्येक को 7,500 अमेरिकी डॉलर की ईमान राशि दी जाएगी।