Begin typing your search above and press return to search.

मैराथन

नशा मुक्त थीम पर देहरादून में होगी मैराथन, सीएम धामी करेंगे फ्लैग ऑफ

इस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खैर, युवा रैपर गौरव मनकोटी अपनी प्रस्तुति करेंगे,

नशा मुक्त थीम पर देहरादून में होगी मैराथन, सीएम धामी करेंगे फ्लैग ऑफ
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 29 Oct 2022 9:26 AM GMT

उत्तराखंड के देहरादून में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर यानी की 30 अक्टूबर रविवार को मैराथन का आयोजन किया जा रहा हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर होने वाली इस मैराथन का मुख्य मकसद नशा मुक्ति हैं। इस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खैर, युवा रैपर गौरव मनकोटी अपनी प्रस्तुति करेंगे, जिसके तैयारी जोरों शोर पर चल रही हैं।

मैराथन को सीएम पुष्कर सिंह धामी और हंस फाउंडेशन संस्थापिका माता मंगला द्वारा फ्लैग ऑफ किया जाएगा। इसको लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत और नशा मुक्त उत्तराखंड के संदेश के साथ 30 अक्टूबर को होने वाले मैराथन के लिए 27 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

पिछले तीन बार से कोविड के चलते मैराथन नहीं हो पायी थी, लेकिन इस बार इसके आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति के चलते नशा मुक्त उत्तराखंड का भी संदेश दिया जाएगा।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पीएम के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और सीएम के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ रन फॉर यूनिट व रन अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर हंस फाउंडेशन द्वारा मैराथन आयोजित की जा रही, जिसमें अभी तक 15 देशों के 112 विदेशी एथलीटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

बता दें विजेता प्रतिभागियों को कुल 10 लाख रूपये के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। इसमें 16 से 20ए 20 से 45 और 45 से ज्यादा आयु वर्ग की तीन कैटेगरी होंगी। इसके अलावा एक तीन किमी की फन मैराथन भी करायी जाएगीए जिसमें 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। साथ ही 21 किमी एवं 10 किमी में सभी प्रतिभागियों को नि:शुल्क टाइमिंग चिप दी जाएगी। 21 किमी फिनिश करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को और 10 किमी में टॉप 10 प्रतिभागियों को फिनिशर मैडल प्रदान किए जाएंगे।

Next Story
Share it