Begin typing your search above and press return to search.

मैराथन

मुंबई मैराथन में आकर्षण का केंद्र होंगे डेरारा हुरिसा

एलीट पुरुष और एलीट महिला वर्ग में प्रत्येक विजेता को 45 हजार डॉलर की राशि मिलेगी

Derara Hurisa
X

डेरारा हुरिसा

By

Bikash Chand Katoch

Published: 3 Jan 2023 11:20 AM GMT

गत पुरुष चैंपियन इथोपिया के डेरारा हुरिसा 15 जनवरी को यहां होने वाली टाटा मुंबई मैराथन में आकर्षण का केंद्र होंगे।विश्व एथलेटिक्स की गोल्ड लेबल की यह रोड रेस महामारी के कारण दो साल के ब्रेक के बाद वापसी कर रही है। एशिया की इस शीर्ष प्रतियोगिता में 55 हजार से अधिक एमेच्योर धावक छह वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।

यहां हिस्सा ले रहे 12 पुरुष और 7 महिला धावकों का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कोर्स रिकॉर्ड से बेहतर है जो चार लाख पांच हजार डॉलर इनामी इस रेस को बेहद प्रतिस्पर्धी बनाता है।

हुरिसा की राह इस बार आसान नहीं होगी क्योंकि स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक दर्जन धावकों का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दो घंटे आठ मिनट और नौ सेकेंड से कम है जो कोर्स रिकॉर्ड इथोपिया के इस धावक ने 2020 में बनाया था।

हुरिसा ने कहा, ''मैं चुनौती के लिए तैयार हूं और मेरी नजरें खिताब पर टिकी हैं।'' पुरुष वर्ग में हुरिसा को हमवतन आयेले अबशेरो और हायले लेमी के अलावा कीनिया के फिलिमोन रोनो से कड़ी टक्कर मिलेगी। अबशेरो यहां 2020 में हुरिसा से 11 सेकेंड पीछे उप विजेता रहे थे।


एलीट महिला वर्ग में शामिल सात धाविकाओं का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में वेलेन्टीन किपकेटर के दो घंटे 24 मिनट 33 सेकेंड के कोर्स रिकॉर्ड से बेहतर है। इथोपिया की डेरा दिदा और राहमा तुसा तथा कीनिया की शेरोन चेरोप खिताब की दावेदारों में शामिल होंगी।

एलीट पुरुष और एलीट महिला वर्ग में प्रत्येक विजेता को 45 हजार डॉलर की राशि मिलेगी जबकि कोर्स रिकॉर्ड तोड़ने पर अतिरिक्त 15 हजार डॉलर मिलेंगे।

Next Story
Share it