Begin typing your search above and press return to search.

मैराथन

छगन बॉम्बेले और कविता रेड्डी रहें मुंबई हाफ मैराथन के विजेता, सचिन तेंदुलकर ने किया सम्मानित

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई मैराथन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाई और बाद में उन्हें सम्मानित किया।

छगन बॉम्बेले और कविता रेड्डी रहें मुंबई हाफ मैराथन के विजेता, सचिन तेंदुलकर ने किया सम्मानित
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 23 Aug 2022 8:01 AM GMT

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित मुंबई हाफ मैराथन प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के छगन बॉम्बेले और आंध्र प्रदेश की कविता रेड्डी ने प्रतियोगिता के पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता।

पुरुष वर्ग में जीत हासिल करने वाले बॉम्बेले ने जियो गार्डन में शुरू और समाप्त होने वाले 21 किमी स्पर्धा को 01 घंटे 16 मिनट और 11 सेकेंड के समय के साथ जीता। दूसरे स्थान पर भगतसिंह वलवी रहे, जिन्होंने 01 घंटे 17 मिनट और 51 सेंकेंड में दौड़ पूरी की। वहीं अनिल जिंदल 01 घंटे 18 मिनट और 20 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं महिला वर्ग में खिताब जीते वाली कविता रेड्डी ने 01 घंटे 37 मिनट और 03 सेकेंड के साथ जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर 01 घंटे 40 मिनट और 18 सेकेंड के साथ तन्मया करमारकर रहीं, जबकि केतकी साठे 01 घंटे 44 मिनट और 55 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई मैराथन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाई और बाद में उन्हें सम्मानित किया। सचिन ने कहा,"महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में यह सभी के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन मैं शहर के पहले सबसे बड़े मैराथन के लिए इतनी सारी लाइनें देखकर अभिभूत हूं।"

इसके अलावा 10 किलोमीटर स्पर्धा की बात करें तो पुरूषों की 10 किलोमीटर रेस में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली जिसमें अमित माली (0:33:42) पहले स्थान पर रहे। करण शर्मा दूसरे और संजय जकाने ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं की 10 किलोमीटर स्पर्धा में रोहिणी माया पाटिल (0:41:32) प्रथम रहीं, जबकि प्रियंका पाइकाराव ने रजत और प्रियंका कैलाश ने कांस्य पदक जीता।

Next Story
Share it