Begin typing your search above and press return to search.

मैराथन

एम्स की ‘यूथ 20’ श्रृंखला के तहत आयोजित दौड़ में सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

प्रतिस्पर्धा में कुल 650 प्रतिभागियों ने दो श्रेणियों में भाग लिया

एम्स की ‘यूथ 20’ श्रृंखला के तहत आयोजित दौड़ में सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 11 April 2023 11:49 AM GMT

उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तत्वावधान में यूथ 20 श्रंखला के अंतर्गत मेगा रन अप इवेंट ‘वाई 20 ऋषिकेश 10के’ चैलेंज रन का आयोजन करवाया गया। इस प्रतिस्पर्धा में कुल 650 प्रतिभागियों ने दो श्रेणियों में भाग लिया।

इस दौड़ में बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

दौड़ की श्रेणियों में से 10 किलोमीटर पुरुष दौड़ में राजेश कुमार प्रथम, महेंद्र सिंह बिष्ट द्वितीय व लाल सिंह तृतीय स्थान पर रहे जबकि 45 से अधिक आयुवर्ग में गोर्धन मीणा प्रथम, मुकेश राणा द्वितीय व सुधीर आनंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 16 से 44 वर्ष महिला वर्ग की 10 किलोमीटर दौड़ में बीना सिंह प्रथम, डॉक्टर पूजा भदौरिया द्वितीय व शैली शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 45 से अधिक आयुवर्ग में वंदना सिंह , डा. नीति गुप्ता व डॉक्टर रूबी गुप्ता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

‘रन फॉर यूनिटी’ की थीम पर आयोजित इस दौड़ में मुख्य अतिथि राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार और आईओए की संयुक्त सचिव तथा उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने विभिन्न श्रेणियों में अव्वल रहे विजेताओं को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

Next Story
Share it