मैराथन
27 नवंबर को होगा अदाणी अहमदाबाद मैराथन के छठे संस्करण का आयोजन
कारगिल वार वेटरन मेजर डीपी सिंह, जिन्हें भारत का पहला ब्लेड रेनर भी माना जाता है, रेस एम्बेसेडर होंगे।
अदाणी अहमदाबाद मैराथन अपने छठे संस्करण के साथ आगाज के लिए तैयार है, जिसका आयोजन रविवार 27 नवंबर को होना हैं। अहमदाबाद में एम्स द्वारा प्रमाणित इस मैराथन को रेस को भारतीय स्टार पहलवान गीता फोगाट, भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल, एयर मार्शल विक्रम सिंह (वीएसएम, कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण-पश्चिमी वायु कमांड), मेजर जनरल मोहित वाधवा (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और रेस एम्बेसेडर कारगिल युद्ध वेटरन और भारत के पहले ब्लेड रनर मेजर डीपी सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस मैराथन से जुटाई गई धनराशि भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना द्वारा कई सशस्त्र बलों के कल्याण कार्यक्रमों और विशिष्ट अस्पतालों और पुनर्वास सुविधाओं जैसे संस्थानों में जाएगी, जो सर्विस मेंबर्स के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं। इसके अलावा अहमदाबाद मैराथन 25 और 26 नवंबर को एक बिब और फिटनेस एक्सपो भी आयोजित कर रहा है, जिसमें एक छत के नीचे सर्वश्रेष्ठ फिटनेस ब्रांड्स की एक विस्तृत रेंज प्रदर्शित की जाएगी।
इस आयोजन को लेकर अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदाणी ने कहा, "हम अहमदाबाद मैराथन के आगामी सीजन की वापसी से खुश हैं और इसके आयोजन की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। यह मैराथन शहर को हमारे सैनिकों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने का अवसर देता है।"
उन्होंने कहा, "केवल 5 वर्षों में, इस मैराथन ने विभिन्न सशस्त्र सेवा कल्याण पहलों के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने में मदद की है। इस साल, हमारा उद्देश्य पुणे के पास किरकी में स्थित पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर के लिए धन जुटाना है, जो हमारे सशस्त्र बलों के उन सदस्यों को बेहतर जीवन जीने में मदद करता है, जिन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है।"
बता दें कारगिल वार वेटरन मेजर डीपी सिंह, जिन्हें भारत का पहला ब्लेड रेनर भी माना जाता है, रेस एम्बेसेडर होंगे।