Begin typing your search above and press return to search.

खो-खो

14 अगस्त से शुरू होगी अल्टीमेट खो-खो लीग, पुणे करेगा पहले सत्र की मेजबानी

इस टूर्नामेंट में खिताब के लिए छह टीमें शिरकत करने वाली हैं

Ultimate Kho Kho League
X

अल्टीमेट खो-खो लीग

By

Amit Rajput

Published: 14 July 2022 8:13 AM GMT

क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल और बैडमिंटन जैसे कई खेलों के बाद अब देश में जल्द ही एक और नयी खेलों की घरेलू लीग शुरू होने वाली है। यह लीग भारत के पारंपरिक खेलों में से एक खो-खो की होने वाली है। जिसका पहला सत्र आगमी 14 अगस्त से पुणे के श्री शिव छत्रपति खेल परिसर में शुरू होने जा रहा है।

इस टूर्नामेंट में खिताब के लिए छह टीमें शिरकत करने वाली हैं। जिसमें चेन्नई क्विक गन्स (केएलओ स्पोर्ट्स), गुजरात जायंट्स (अडानी स्पोर्ट्सलाइन), मुंबई खिलाड़ी (बादशाह और पुनीत बालन), ओडिशा जगरनॉट्स (ओडिशा सरकार), राजस्थान वारियर्स (कैपरी ग्लोबल) और तेलुगु योद्धा (जीएमआर स्पोर्ट्स) के रूप में छह टीमें भाग लेंगी।

टूर्नामेंट को लेकर अल्टीमेट खो खो के सीईओ तेनजिंग नियोगी ने कहा कि हम अपने सभी सिक्स टीम ओनर्स और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने अल्टीमेट खो-खो के रूप में हमारी दृष्टि में अपना समर्थन और विश्वास दिखाया है। हमारा उद्देश्य हमेशा खो-खो को आगे बढ़ाना रहा है।लीग चरण के दौरान सीजन 1 में प्रतिदिन दो मैचों के साथ कुल 34 मैच खेले जाएंगे। नॉकआउट मैच रोमांचक प्लेऑफ प्रारूप में खेले जाएंगे, जिसमें क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर मैच शामिल होंगे।

Next Story
Share it