Begin typing your search above and press return to search.

खेलो इंडिया

खेलो इंडिया से जुड़ा 'स्पोटर्स फोर आल'

इस साझेदारी के तहत एसएफए अगले पांच साल में 12 करोड़ 50 लाख रूपये का निवेश करेगा

खेलो इंडिया से जुड़ा स्पोटर्स फोर आल
X
By

The Bridge Desk

Updated: 30 Jan 2023 10:39 AM GMT

'स्पोटर्स फोर आल' (एसएफए) जोकि भारत का सबसे बड़ा मल्टी-स्पोर्ट तकनीक संचालित प्रतियोगिता आयोजक ने अगले पांच साल के लिये खेलो इंडिया युवा खेलों के साथ करार किया है। एसएफए का पूरा ध्यान देश में युवा खेलों को विकसित करने पर केंद्रित है, जिससे भारत के अधिक ओलंपिक पदक जीतने का सपना पूरा हो सके। इस साझेदारी के तहत एसएफए अगले पांच साल में 12 करोड़ 50 लाख रूपये का निवेश करेगा।

एसएफए के संस्थापक ऋषिकेश जोशी ने कहा, ''प्रौद्योगिकी आधारित हमारे प्लेटफॉर्म की जमीनी स्तर की विभिन्न स्पर्धाओं के बाद हम खेलो इंडिया के साथ जुड़कर काफी खुश हैं।''

खेलो इंडिया भारत में जमीनी स्तर पर खेले जाने वाले सभी खेलों के लिए एक मजबूत ढांचा बनाने और देश को एक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया एक स्मारकीय कार्यक्रम है। मिशन को पूरा करने के लिए, कार्यक्रम को बारह अलग-अलग कार्यक्षेत्रों में विभाजित किया गया है जिसमें राज्य स्तरीय खेलो इंडिया केंद्रों का विकास, प्रतिभा की पहचान और विकास, महिलाओं के लिए खेल, विकलांग लोगों के बीच खेलों को बढ़ावा देना और बहुत कुछ शामिल है।

एसएफए एक पूरी तरह से एकीकृत डिजिटल प्लस ऑन-ग्राउंड मल्टी-स्पोर्ट प्लेटफॉर्म है, जो भारतीय ओलंपिक संघ - टोक्यो ओलंपिक खेल 2020, राष्ट्रमंडल खेल 2022 और एशियाई खेल 2022 का आधिकारिक भागीदार है, बड़े पैमाने पर, मल्टीस्पोर्ट का सफल आयोजन करने के लिए उच्च तकनिकी योगदान देता है। भारत में जमीनी स्तर पर खेलों में प्रतिभाओं की पहचान करने और उनका पोषण करने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करता है।

एसएफए का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में एसएफए चैंपियनशिप के माध्यम से 20 राज्यों और 15 लाख बच्चों तक पहुंचना है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगामी पांचवां संस्करण मध्य प्रदेश में 31 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

Next Story
Share it