खेलो इंडिया
4 जून से शुरू हो रहे चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आकर्षण का केन्द्र होगा मलखंभ खेल
मलखंभ को देशभर में प्रसिद्ध करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं

मलखंभ
आगामी 4 जून से पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स शुरू होने जा रहा है। चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देश भर से 8500 खिलाड़ियों का अब तक का सबसे बड़ा दल भाग लेगा। खेलों का आयोजन हरियाणा की मेजबानी में 4 से 13 जून तक पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में होगा। इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आकर्षण का केंद्र मलखंभ रहने वाला है। जिसे पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल किया गया है। मलखंभ को भारतीय पारंपरिक खेलों के तहत इन गेम्स में शामिल किया गया।
मलखंभ को देशभर में प्रसिद्ध करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत यह भी एक छोटा-सा प्रयास ही है। इसके पहले केन्द्रीय युवा मामलों और खेल मंत्रालय ने इस स्पर्धा की नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन गठित कर इस खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाने की प्रयास किया था। मल्लखम्ब फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष रमेश इंदोलिया के अनुसार गत वर्षो में इस खेल की नेशनल स्तर की प्रतियोगिता आयोजित कर नए आयाम स्थापित किए गए हैं और पदक धारकों की प्रतिमाह दस हजार रुपये स्कालरशिप तय की गई है
इंदोलिया ने बताया कि इससे पूर्व शीर्ष मल्लखम्ब खिलाड़ी बिना अवसरों की कमी के कारण अकसर स्ट्रीट परफोरमर या सर्कस कलाकार के रुप में अपना करियर समाप्त कर देते हैं। उन्होंने बताया कि वास्तव में, रियलिटी शो में उनके जबरदस्त कलाबाजी को देखने के बाद, लोग सोचते हैं कि यह केवल एक डेमोस्ट्रेशन स्पोटर्स है। बावजूद इसके मल्लखम्ब का एक गौरवमयी इतिहास है, जिसका जन्म भारत में हुआ।