Begin typing your search above and press return to search.

खेलो इंडिया

Khelo India Youth Games Day 4: योगासन में महाराष्ट्र को मिला 4 स्वर्ण, ट्रैक साइक्लिंग में भी स्वर्ण प्राप्त किया

मप्र की महिला एवं पुरुष बास्केटबाल टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

Khelo India Youth Games Day 4: योगासन में महाराष्ट्र को मिला 4 स्वर्ण, ट्रैक साइक्लिंग में भी स्वर्ण प्राप्त किया
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 4 Feb 2023 6:04 AM GMT

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे प्रतिस्पर्धी दिन गुरुवार को महाराष्ट्र ने पांच स्वर्ण पदकों के साथ बाजी मारी। महाराष्ट्र को उज्जैन में जारी योगासन में चार स्वर्ण मिले जबकि एक स्वर्ण दिल्ली के वेलोड्रम में जारी ट्रैक साइक्लिंग इवेट में मिला।

लड़कियों की 7.5 किमी स्कैच रेस का स्वर्ण महाराष्ट्र की पूजा डानोले ने जीता जबकि रजत हरियाणा की हिमांशी सिंह को मिला। कांस्य केरल की अगेक्सा एन थामस ने जीता। दिल्ली में जारी ट्रैक साइकिलिंग की 10 किमी स्क्रैच रेस का सोना हरियाणा के नीरज कुमार ने जीता जबकि दिल्ली के अक्षर त्यागी ने रजत और महाराष्ट्र के ओम बाबासाहेब करांडे को कांस्य मिला।

रिदमिक पेयर में तृप्ती डोंगरे और देवांशी वकाले (महाराष्ट्र) ने स्वर्ण जीता जबकि उनके ही राज्य की स्वरा गुजर और प्रांजल वहाना रजत हासिल किया। धनश्री और ओवेइया (तमिलनाडु) को कांस्य मिला। लड़कों में राजदीप दलाल और राजेश्वर दलाल (बंगाल) ने स्वर्ण पाया जबकि अंश और नानक नारायण (महाराष्ट्र) को रजत मिला। रुपेश सांगले और सुमित बंडाले (महाराष्ट्र) को मिला।

रिदमिक पेयर में तृप्ती डोंगरे और देवांशी वकाले (महाराष्ट्र) ने के लिए योगासन में चौथा स्वर्ण जीता। जबकि उनके ही राज्य की स्वरा गुजर और प्रांजल वहाना रजत हासिल किया। लड़कों में अंश और नानक नारायण (महाराष्ट्र) को रजत मिला जबकि रुपेश सांगले और सुमित बंडाले (महाराष्ट्र) को कांस्य मिला।

दिल्ली में लड़कों का टाइम ट्रायल फाइनल (1000 किमी) लव कुमार यादव (राजस्थान) ने जीता जबकि संपत पासेमेल (कर्नाटक) को रजत मिला। महेंद्र बिश्नोई (राजस्थान) को कांस्य मिला। इसी तरह लड़कियों का टाइम ट्रायल फाइनल (500 किमी) संध्या वेंकटेश (महाराष्ट्र) ने जीता जबकि सांती बिश्वास (पश्चिम बंगाल) को रजत मिला। तीसरा स्थान बिमला माचेरा (राजस्थान) को मिला।

इंदौर के अभय प्रशाल में जारी टेबल टेनिस इवेंट में पश्चिम बंगाल के अंकुर भट्टाचार्जी कल लड़कों के फाइनल में उत्तर प्रदेश के दिव्यांश श्रीवास्तव से भिड़ेंगे। सेमीफाइनल में, नंबर-2 वरीयता प्राप्त अंकुर और शीर्ष वरीयता प्राप्त दिव्यांश ने अपने प्रतिद्वंद्वियों- दिल्ली के आदर्श ओम छेत्री और महाराष्ट्र के जश मोदी पर समान रूप से 4-0 से जीत दर्ज की। महाराष्ट्र की तनीशा कोटेचा, पृथोकी चक्रवर्ती पर 4-3 की जीत के बाद लड़कियों के फाइनल में दिल्ली की लक्षिता नारंग से भिड़ेंगी, जिन्होंने युवा लड़कियों के सेमीफाइनल में यशस्विनी घोरपड़े को 4-0 से हराया था।

मध्य प्रदेश की गटका टीम ने लड़कियों के फारी सोट्टी टीम इवेंट के दूसरे राउंड में हरियाणा को 135-47 से हराया। मप्र की टीम ने 135 अंक हासिल किए जबकि हरियाणा की टीम 47 अंक ही ले सकी।

उधर, इंदौर के बास्केटबाल काम्पलेक्स में बास्केटबाल ग्रुप मुकाबले में मप्र की महिला टीम ने केरल को 87-68 से हराया जबकि पुरुष टीम ने भी जीत हासिल की। पुरुषों ने कर्नाटक को 68-61 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

मप्र की महिला टीम के लिए खुशी पाल सिंह ने 26 अंक जुटाए जबकि अनन्या महेश्वरी ने 23 अंक बनाए। मोना गोस्वामी ने 14 ओर कप्तान ओसिन सिंह ने 13 अंक का योगदान दिया। सेमीफाइनल में मप्र की महिलाओं का सामना छत्तीसगढ़ से होगा।

दूसरी ओर, ग्रुप एक के मैच में पुरुष टीम की जीत में राजा मांगराज ने अहम भूमिका निभाई। राजा ने सबसे अधिक 22 अंक लिए । सेमीफाइनल में मप्र का सामना तमिलनाडु से 3 फरवरी को होगा। फाइनल 4 फरवरी को होंगे।

टैक साइकिलिंग

इंदिरा गांधी स्टेडियम वेलोड्रम

लड़कों की स्क्रैच रेस फाइनल (10 किमी)- 1. नीरज कुमार (हरियाणा) 2. अक्षर त्यागी (दिल्ली) 3.बाबासाहेब करांडे (महाराष्ट्र)

लड़कों का टाइम ट्रायल फाइनल (1000 किमी)- 1.लव कुमार यादव (राजस्थान) 2. संपत पासेमेल (कर्नाटक) 3.महेंद्र बिश्नोई (राजस्थान)

लड़कियों की स्क्रैच रेस फाइनल (7.5 किमी)- 1. पूजा डानोले (महाराष्ट्र) 2. हिमांशी सिंह (हरियाणा) 3. एगेक्सा एन थामस (केरल)

लड़कियों का टाइम ट्रायल फाइनल (500 किमी)- 1. संध्या वेंकटेश (महाराष्ट्र) 2. सांती बिश्वास (पश्चिम बंगाल) 3. बिमला माचेरा (राजस्थान)

टेबल टेनिस

लड़कियों का एकल सेमीफाइनल-

लक्षिता नारंग (दिल्ली) ने योगस्विनी घोरपड़े (कर्नाटक) को 4-0 (11-7, 11-9, 11-6, 11-7) से हराया

तनीशा कोटेचा (महाराष्ट्र) ने पृथोकी चक्रवर्ती (हरियाणा) को 4-3 (10-12, 11-6,11-5,12-10, 13-11, 11-8, 11-9) से हराया

लड़कों का एकल सेमीफाइनल-

दिव्यांश श्रीवास्तव (उप्र) ने जश मोदी (महाराष्ट्र) को 4-0 (12-10, 11-2, 11-5, 11-2) से हराया

अंकुर भट्टाचार्य (बंगाल) ने आदर्श ओम छेत्री (दिल्ली) को 4-0 (11-7, 11-7, 11-9, 11-8) से हराया

बास्केटबॉल

लड़कियों के मैच

ग्रुप-बी में महाराष्ट्र ने राजस्थान को 89-58 से हराया, ग्रुप-बी में छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को 85-62 से हराया, मप्र ने केरल को 87-68 से हराया

लड़कों के मैच

ग्रुप-ए में राजस्थान ने पंजाब को 77-53 से हराया, ग्रुप-बी में केरल ने उप्र को 91-84 से हराया, ग्रुप-ए में मप्र ने कर्नाटक को 68-61 से हराया

बैडमिंटन

एमपी बैडमिंटन अकादमी-ग्वालियर

बालक एकल सेमीफाइनल

अभिनव ठाकुर (पंजाब) ने भरत राघव (हरियाणा) को 19-21 21-15 21-11 से हराया

के लोकेश रेड्डी (तेलंगाना) ने मनराज सिंह (हरियाणा) को 14-21 21-14 21-18 से हराया

बालिका एकल सेमीफाइनल

देविका सिहाग (हरियाणा) ने पवित्रा नवीन (केरल) को 21-5 21-9 से हराया

नैशा कौर भटोये (महाराष्ट्र) ने गार्गी गार्गी (उत्तर प्रदेश) को 21-11 21-12 से हराया

लड़कियों का युगल सेमीफाइनल

श्रेया बालाजी/धन्य एन (तमिलनाडु) ने नव्या कंडेरी/जाह्नवी नम्मी (आंध्र प्रदेश) को 21-18 21-7 से हराया

देविका सिहाग/रिधि कौर तूर (हरियाणा) ने कनिष्क जी./सानिया सिकंदर (तमिलनाडु) को 21-18 21-14 से हराया

लड़कों का युगल सेमीफाइनल

निकोलस नाथन राज/तुषार सुवीर (कर्नाटक) ने उज्जवल/दक्ष गौतम (उत्तर प्रदेश) को 21-17 21-9 से हराया

सनी नेहरा/मयंक राणा (हरियाणा) ने दिव्यम अरोरा/अर्श मोहम्मद को 21-15 19-21 21-17 से हराया

योगासन

माधव सेवा न्यास-उज्जैन

महिला-

आर्टिस्टिक सिंगल- 1.रुद्राक्षी भवे (महाराष्ट्र), 2.नीरल वाडेकर (महाराष्ट्र), 3.स्वरा गुजर (महाराष्ट्र)

ट्रैडिशनल योगा- 1. नव्या एसएच (तमिलनाडु). 2. निरल वाडेकर (महाराष्ट्र),3.अदरिजा विश्वास (प. बंगाल)

रिदमिक पेयर-1.तृप्ती डोंगरे और देवांशी वकाले (महाराष्ट्र),2.स्वरा गुजर और प्रांजल वहाना (महाराष्ट्र),3.धनश्री और ओवेइया (तमिलनाडु)

पुरुष-

ट्रैडिशनल योगा- 1. सुमित बंडाल (महाराष्ट्र), 2. अबिनेश बी (तमिलनाडु), 3.स्वराज फिस्के (महाराष्ट्र)

आर्टिस्टिक योगा सिंगल-1.स्वराज फिस्के (महाराष्ट्र), 2.दीपांशू (हरियाणा), 3.निबोध पाटिल (महाराष्ट्र)

रिदमनिक पेयर- 1.राजदीप दलाल और राजेश्वर दलाल (बंगाल),2. अंश और नानक नारायण (महाराष्ट्र),3.रुपेश सांगले और सुमित बंडाले (महाराष्ट्र)

फुटबाल

एमेराल्ड इंटरनेशनल स्कूल-इंदौर

पुरुष

मेघालय ने ओडिशा को 3-1 से हराया, कर्नाटक ने पश्चिम बंगाल को 3-2 से हराया

महिला (बालाघाट)

हरियाणा और पश्चिम बंगाल ने 6-6 से ड्रा खेला,

Next Story
Share it