Begin typing your search above and press return to search.

खेलो इंडिया

Khelo India Youth Games: मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स आज से शुरू, चौहान ने किया उद्घाटन

ये खेल मध्यप्रदेश के आठ शहरों के 23 मैदानों पर आयोजित किये जायेंगे और इनमें 27 खेलों में 6000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे

Khelo India Youth Games: मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स आज से शुरू, चौहान ने किया उद्घाटन
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 30 Jan 2023 5:27 PM GMT

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' के पांचवें सत्र का सोमवार शाम तात्या टोपे नगर स्टेडियम में उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक और मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मौजूदी थे।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ कार्यक्रम (ओपनिंग सेरेमनी) में विश्व चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन और 3000 मीटर स्टीपलचेज के स्टार एथलीट अविनाश साबले भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में गायिका नीति मोहन और अभिलप्सा पांडा ने प्रस्तुति दी। इसके अलावा दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ड्रम्स शिवामणि और ग्रुप द्वारा एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रस्तुति 100 लोक कलाकारों के दल द्वारा दी गई। इसके अतिरिक्त नटराज डांस ग्रुप की प्रस्तुति, प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा जी-20 की "वसुधैव कुटुम्बकम" पर शानदार डांस प्रस्तुति की गई। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के शुभारंभ कार्यक्रम में लेजर शो, आतिशबाजी की रंगारंग प्रस्तुति भोपाल वासियों को देखने मिली

चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर, देश के दिल में देश के कोने-कोने से पधारे खिलाड़ी बेटे-बेटियों का स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि खेलों के भविष्य के लिए 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' सच में ऐतिहासिक है।

चौहान ने कहा, ''आज जब 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' प्रारंभ हो रहे हैं, तब यह कहते हुए गर्व है कि कल भारत ही बेटियों ने अंडर 19 टी-20 विश्व कप जीता है। उन्हें बधाई देता हूं। मध्यप्रदेश की बेटी सौम्या तिवारी ने फाइनल मैच में नाबाद पारी खेली और विजयी शॉट लगाया।''

उन्होंने कहा, ''खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में मध्यप्रदेश भी पीछे नहीं है। हमारा खेल का बजट कभी पांच करोड़ रूपये होता था, लेकिन अब बढ़कर 347 करोड़ रूपये हो गया है। खेलों को आगे बढ़ाने के लिए, खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए मध्यप्रदेश में धन की कमी नहीं होगी।''

ये खेल मध्यप्रदेश के आठ शहरों के 23 मैदानों पर आयोजित किये जायेंगे और इनमें 27 खेलों में 6000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इसका आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और खरगोन में होगा। साइकलिंग की एक स्पर्धा दिल्ली में होगी। पहली बार कयाकिंग, केनोइंग, केनो सलालम और तलवारबाजी जैसे खेल इन खेलों का हिस्सा होंगे ।

Next Story
Share it