Begin typing your search above and press return to search.

खेलो इंडिया

Khelo India University Games: यूपी में युवा खिलाड़ियों का महाकुंभ आज से, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

दस दिन तक चलने वाले इस आयोजन में 4000 से अधिक एथलीट 21 खेलों में 200 से अधिक यूनिवर्सिटीज का प्रतिनिधित्व करेंगे

Khelo India University Games: यूपी में युवा खिलाड़ियों का महाकुंभ आज से, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 25 May 2023 10:41 AM GMT

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) 2022 के शानदार उद्घाटन समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार शाम को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की घोषणा करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक मौजूद रहेंगे। बीबीडी यूनिवर्सिटी में होने वाले इस आयोजन में मुख्यमंत्री खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर उनकी हौसलाफजाई करेंगे अपने तीसरे संस्करण में, खेल अब उच्च शिक्षा स्तर पर भारत की सबसे बड़ी बहु-खेल प्रतियोगिता है। 70 मिनट का समारोह औपचारिक रूप से बीबीडी यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में शाम 6.50 बजे आर्मी बैंड द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ शुरू होगा।

दस दिन तक चलने वाले इस आयोजन में 4000 से अधिक एथलीट 21 खेलों में 200 से अधिक यूनिवर्सिटीज का प्रतिनिधित्व करेंगे। तीन जून को इसका समापन बीएचयू वाराणसी में होगा। युवा खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर यह प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन साबित होने वाला है। इस वजह से इसे खेलों का महाकुंभ कहा जा रहा है।गणमान्य व्यक्तियों के संबोधन के अलावा, कार्यक्रम में गीत और आह्वान, विषयगत प्रदर्शन, मशाल एनिमेशन और राज्य के एक प्रसिद्ध खेल व्यक्तित्व द्वारा खेल मशाल की रोशनी, आतिशबाज़ी प्रदर्शन और जीवन मिशन शपथ का प्रशासन भी शामिल है। राजकीय पशु 'बारासिंघा' से प्रेरित खेलों का शुभंकर जीतू भी समारोह का एक अभिन्न अंग होगा। समारोह का समापन प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की विशेष प्रस्तुति के साथ होगा।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रदेश के चार शहरों लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और गौतमबुद्धनगर में आयोजित किये जा रहे हैं। राजधानी लखनऊ के अलावा, शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन नई दिल्ली में भी किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ आठ स्थानों पर 12 खेलों (तीरंदाजी, जूडो, मल्लखंब, वॉलीबॉल, तलवारबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रग्बी, एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल की मेजबानी करेगा। गौतमबुद्धनगर (नोएडा) तीन स्थानों में पांच खेलों (बास्केटबॉल, कबड्डी, मुक्केबाजी, तैराकी और भारोत्तोलन) की मेजबानी करेगा। वाराणसी आईआईटी-बीएचयू, दो खेलों (कुश्ती और योगासन) की मेजबानी करेगा, जबकि, गोरखपुर और दिल्ली क्रमशः रोइंग और शूटिंग इवेंट का आयोजन करेंगे। रोइंग को पहली बार इन गेम्स में शामिल किया गया है।

इस बीच पांच मई को लखनऊ से रवाना की गई खेलों की मशाल प्रदेश के 75 जिलो से होते हुए 8948 किमी. का सफर तय कर बुधवार को वापस लखनऊ पहुंची। गुरुवार को ये मशाल बीबीडी यूनिवर्सिटी पहुंचेगी। गौरतलब है कि लखनऊ से चार मशालें रवाना की गई थीं, जिसके साथ इन खेलों का शुभंकर जीतू भी था। चारों मशालों ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों को कवर किया और सभी जगह खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने इसका भव्य स्वागत किया। इस दौरान साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 में भाग लेने वाले विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आधिकारिक उद्घाटन भले ही गुरुवार को होगा, लेकिन गौतमबुद्धनगर में कबड्डी के साथ गेम्स की शुरुआत 23 मई को ही हो चुकी है। एसवीएसपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कबड्डी प्रतिस्पर्द्धा की पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरुआत हुई। वहीं, दूसरे दिन यानी 24 मई को गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में बास्केटबॉल की शुरुआत हुई, जबकि लखनऊ में मलखंभ, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, रग्बी, फुटबॉल (लड़के और लड़कियां) और टेनिस की प्रतिस्पर्धाएं शुरू हुईं।

उत्तर प्रदेश के खेल और युवा मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने आयोजन से पहले कहा कि यह उत्तर प्रदेश में खेलों के लिए एक यादगार दिन है। "हम सभी इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी योजना मुख्यमंत्री के दूरदर्शी मार्गदर्शन में सावधानीपूर्वक बनाई गई है। यह एक विश्व स्तरीय समारोह होगा, जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को प्रदर्शित करेगा, जो विकास और आधुनिकता की दिशा में इसकी वर्तमान तीव्र प्रगति के साथ मिश्रित होगी।" हमें विश्वास है कि आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरा राज्य किसी न किसी तरह से हमारे साथ जुड़ जाएगा, जो इस क्षेत्र में खेल और खिलाड़ियों के लिए एक क्रांति का सूत्रपात करेगा।

उन्होंने कहा कि हाल ही में लखनऊ में हुए आईपीएल के मुकाबलों में जो जोश दिखा था, वैसा ही जोश खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर दिखेगा। उन्होंने कहा कि इन खेलों के आयोजन से यूपी का खेल ढाचा और मजबूत होगा। वहीं इन खेलों में प्रतिभागी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से युवा छात्रों के साथ शिक्षक भी खेल से जुड़ेंगे और विश्वविद्यालय में खेल का एक नया इकोसिस्टम तैयार होगा। इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन से प्रदेश में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।

Next Story
Share it