खेलो इंडिया
अनुराग ठाकुर ने किया खेलो इंडिया दस का दम कार्यक्रम का उद्घाटन, 50 से अधिक शहरों में होगा आयोजन
टूर्नामेंट के लिए कुल 10 खेलों में 10 से 31 मार्च तक 26 राज्यों में स्थित 50 से अधिक शहरों में टूर्नामेंट में लगभग 15000 एथलीट भाग लेंगे।
खेलों इंडिया दस का दम का शुभारंभ आज से होने जा रहा हैं। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आगाज किया।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज देश के 50 से अधिक शहरों में होने जा रही हैं।
टूर्नामेंट को शुरू करते हुए ठाकुर ने कहा, "पिछले कई महीनों से देश भर में हो रहे कई खेलो इंडिया महिला लीग की सफलता के बाद ‘दस का दम' देश में हजारों महिलाओं को खेल के प्रति अपने जज्बे के इजहार का एक और मौका देगा।"
ठाकुर ने कहा, "है दम तो बढ़ाओ कदम खेलो इंडिया दस का दम' कार्यक्रम की टैगलाइन है और यह एक और बड़ा कदम है जिसे हमने खेल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उठाया है।"
उन्होंने कहा, "साई के कई महीनों से पूरे देश में 14 खेलों में महिला लीग आयोजित करने के प्रयास ने 20,000 मजबूत महिला एथलीटों को जोखिम और सशक्तिकरण प्राप्त करने का अवसर दिया है। मुझे यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि इन लीगों को काफी सफलता मिली है।''
दिग्गज एथलीटों का उदाहरण देते हुए खेलमंत्री ने कहा, "मैरी कॉम से लेकर लवलीना, निखत और पीवी सिंधु से लेकर साइना नेहवाल तक, इन लड़कियों ने बार-बार भारत का गौरव बढ़ाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया है। अब इस तरह के टूर्नामेंट ऐसे और सुपरस्टार्स को जन्म देंगे। हम सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट और खेल के मैदान उपलब्ध कराने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, अब समय आ गया है कि सभी महिलाएं अपनी ताकत दिखाएं।''
बता दें टूर्नामेंट के लिए कुल 10 खेलों में 10 से 31 मार्च तक 26 राज्यों में स्थित 50 से अधिक शहरों में लगभग 15000 एथलीट भाग लेंगे। जिसके लिए केन्द्र सरकार ने एक करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।