Begin typing your search above and press return to search.

खेलो इंडिया

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल की निशानेबाज जीना खिट्टा ने जीता गोल्ड

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल की निशानेबाज जीना खिट्टा ने जीता गोल्ड
X
By

Ankit Pasbola

Updated: 13 April 2022 3:46 PM GMT

हिमाचल प्रदेश की युवा निशानेबाज जीना खिट्टा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सोने पर निशाना साधा है। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 251.3 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। मंगलवार को खेली गई इस प्रतियोगिता का रजत और कांस्य क्रमशः पंजाब की जसमीन कौर और शिफ्ट कौर के खाते में गया। हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था।

इस जीत के बाद जीना ने कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। मुझे खुद पर बहुत गर्व है। इस समय मेरे लिए सबकुछ सही चल रहा है। ट्रेनिंग, कड़ी मेहनत, सब कुछ सही जगह पर है। हमारे इस महीने भारतीय टीम के लिए ट्रायल होने हैं। मैं इस पर ध्यान केंद्रित करूंगी।"

हिमाचल के रोहरु की 18 वर्षीय जीना ने अब तक सिर्फ जूनियर विश्व कप में हिस्सा लिया है। वह अब ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का सपना देखती हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा, "मेरा सबसे बड़ा सपना ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनना है। इस वर्ष के लिए, मैं आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेने और उन टूर्नामेंटों में स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य रख रही हूं। मैंने अब तक केवल जूनियर विश्व कप खेले हैं। मैं इस साल भारतीय ओलंपिक शूटिंग टीम में बर्थ बुक करने की कोशिश करूंगी।"

यह भी पढ़ें: जीना खिट्टा ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के दस मीटर राइफल स्पर्धा में जीता गोल्ड

इससे पहले जीना उस समय चर्चा का विश्व बन गई थी जब उन्होंने भोपाल में खेली गई 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शीर्ष निशानेबाजों को पिछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था। उन्होंने उस मुकाबले में अपूर्वी चंदेला और मेहुली घोष को पीछे छोड़ते हुए सोने पर निशाना साधा था।

Next Story
Share it