Begin typing your search above and press return to search.

खो-खो

Ultimate Kho Kho: गुजरात जायंट्स और तेलुगु योद्धाज ने जीत के साथ किया पहले सीजन का आगाज

गुजरात जायंट्स ने मुम्बई खिलाड़ीज और तेलुगु योद्धाज ने चेन्नई क्विक गन्स को हराकर अपनी जीत की शुरुआत की।

Ultimate Kho Kho: गुजरात जायंट्स और तेलुगु योद्धाज ने जीत के साथ किया पहले सीजन का आगाज
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 15 Aug 2022 9:55 AM GMT

अल्टीमेट खो खो का आगाज रविवार को पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। उद्घाटन संस्करण के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए, जिसमें गुजरात जायंट्स ने मुम्बई खिलाड़ीज और तेलुगु योद्धाज ने चेन्नई क्विक गन्स को हराकर अपनी जीत की शुरुआत की।

सभी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें गुजरात ने 69 अंक हासिल किए, जबकि मुंबई की टीम मुकाबले में 44 अंक ही हासिल करने में कामयाबी हो पाई, वहीं तेलुगु टीम ने चेन्नई क्विक गन्स को 38 के मुकाबले 48 अंकों से हराया। इस तरह मुंबई और चेन्नई की टीम को पहले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी।

दिन के पहले मुकाबले की बात करें तो गुजरात टीम के कप्तान रंजन शेट्टी ने टॉस जीतकर डिफेंड करने का फैसला किया। मुंबई ने पावरप्ले के साथ शुरुआत की और उन्होंने अपने दो वज़ीरों - दुर्वेश सालुंके और अविक सिंघा को सक्रिय किया, गुजरात ने विनायक पोकार्डे, अक्षय भांगरे और मारेप्पा के बैच को मैदान पर उतारा। हालांकि, दो मिनट से भी कम समय में, वे उन तीनों को सफलतापूर्वक बाहर करने में सफल रहे।

जिसके बाद मैच के पहले टर्न के अंत में मुंबई खिलाड़ीज 22-2 की बढ़त ले चुके थे। लेकिन गुजरात ने जल्द वापसी की और पहली पारी 26-24 की बढ़त पर समाप्त किया। गुजरात ने अपना प्रदर्शन जारी रखा और निर्णायक फाइनल टर्न में गुजरात ने शानदार खेल दिखाते हुए 39 अंक बटोरे और मैच को आराम से जीत लिया।

वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में तेलुगु टीम ने बड़े आराम से चेन्नई के हरा दिया। पहली पारी में तेलुगु योद्धाज को 29-15 की लीड मिली हुई थी। चेन्नई ने हालांकि इसके बाद 23-19 के स्कोर के साथ जोरदार वापसी की लेकिन टीम जीत न हाशिल कर सकी।

बता दें लीग इस स्वदेशी खेल को एक आधुनिक अवतार में प्रस्तुत कर रही है, जिसमें छह फ्रेंचाइजी, चेन्नई क्विक गन्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई खिलाड़ी, ओडिशा जगरनॉट्स, राजस्थान वॉरियर्स और तेलुगु योद्धा 22 दिनों की अवधि तक चलने वाले सीजन 1 में खिताब के लिए मुकाबला करेंगे।

Next Story
Share it