Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

राजस्थान की महिला फिजिकल टीचर ने प्यार की खातिर कराया लिंग परिवर्तन, छात्रा संग रचाई शादी

मीरा को अपनी ही छात्रा से प्यार हो गया जिसके लिए मीरा लिंग परिवर्तन करा कर लड़की से लड़का बन गई

राजस्थान की महिला फिजिकल टीचर ने प्यार की खातिर कराया लिंग परिवर्तन, छात्रा संग रचाई शादी
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 8 Nov 2022 10:15 AM GMT

प्यार के खातिर लोग क्या कुछ नहीं कर जाते, ऐसे ही प्यार का एक मामला राजस्थान के भरतपुर में सामने आया है। जहां एक महिला फिजिकल टीचर को छात्रा से प्यार हो गया और इसी प्यार के चलते टीचर ने अपना जेंडर चेंज करा लिया और लड़की से लड़का बनकर स्कूल की छात्रा से शादी कर ली।

खबरों के मुताबिक फिजिकल टीचर मीरा डीग उपखंड के मोती का नगला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थी। मीरा ने स्कूल में पढ़ने वाली कल्पना नाम की छात्रा को कबड्डी का खेल सिखाया और कल्पना को स्टेट लेवल पर कबड्डी का खेल खिलाने भी ले गई थी। जहां मीरा को अपनी ही छात्रा से प्यार हो गया जिसके लिए मीरा लिंग परिवर्तन करा कर लड़की से लड़का बन गई और अपने स्टूडेंट कल्पना के साथ 2 दिन पहले शादी कर ली।

खास बात है कि शादी करने के बाद दोनों काफी खुश है। मीरा से आरव बनी और कल्पना की शादी से दोनों के परिजन भी खुश नजर आ रहे है।

जेंडर चेंज करा कर मीरा से आरव बने दूल्हा ने बताया, "मैं सरकारी स्कूल मे फिजिकल टीचर हूं, उसी गांव की स्टूडेंट कल्पना खेलने में बहुत अच्छी थी। उसी दौरान हम दोनों के बीच प्यार हो गया था।"

मीरा ने कहा, "मैं शुरू से ही जेंडर चेंज कराना चाहता था. 2012 में मैंने एक न्यूज में पढ़ा था की किसी ने जेंडर चेंज कराया है तभी से मैंने सोचा की यह सब कहां और कैसे होगा, तभी यूट्यूब के जरिये मुझे पता लगा की दिल्ली में एक डॉक्टर है जो जेंडर चेंज करने की सर्जरी करते हैं। मैं वहां गया और अपना इलाज कराया, 2019 से इलाज शुरू हुआ और लास्ट सर्जरी 2021 में हुई। मैं लड़की के रूप में पैदा हुई मगर मुझे लगता था कि मैं लड़की ना होकर लड़का हूं। इसलिए मैंने अपना जेंडर चेंज करा लिया और अपने स्टूडेंट कल्पना के साथ 2 दिन पहले शादी कर ली है, अब हमारे परिवार के लोग खुश है।"

वहीं कल्पना का कहना है, "मेरे स्कूल में फिजिकल टीचर थी मीरा जिन्होंने मुझे 10 वीं कक्षा से ही खेल खिलाया है। मेरा खेल कबड्डी है और आज मैं जो भी हूं मेरे पति बने आरव की वजह से ही हूं। कल्पना का कहना है कि मैं शुरू से ही इनको चाहती थी और अगर यह अपनी सर्जरी नहीं भी कराते तो भी मैं इनके साथ शादी करने को तैयार थी, यह बात हमारे दिमाग में भी थी कि लोग क्या कहेंगे हम गुरु और शिष्य थे गुरु ने शिष्या से शादी कर ली। हमने अपने परिवार वालों से बात की और परिवार वाले राजी हो गए। मेरे पति ने अपना जेंडर चेंज करा लिया वह लड़का बन गई। हम दोनों में प्यार थे इसलिए 2 दिन पहले हम दोनों ने शादी कर ली।"

Next Story
Share it